ETV Bharat / state

सादगी पूर्वक मनाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के गुरुद्वारा यहियागंज में सिखों के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वां प्रकाश पर्व सादगी पूर्वक मनाया जाएगा. गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए पूर्व में आयोजित समस्त प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं.

श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी
श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ: सिख धर्म के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर राजधानी के गुरुद्वारों में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर गुरुद्वारा यहियागंज में एक मई को श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व सादगी पूर्वक मनाए जाने की तैयारी चल रही है.

प्रकाश पर्व के कार्यक्रम स्थगित
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए पूर्व में आयोजित समस्त प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं. एक मई को प्रातः 5 बजे श्री सुखमनी साहब का पाठ होगा. इसके बाद शबद कीर्तन होगा. 7:30 बजे अरदास होगी एवं श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर फूलों की वर्षा होगी. सचिव ने बताया कि लॉकडाउन एवं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होंगे. समस्त कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव पर प्रस्तुत की गई नाटिका

1670 में यहियागंज गुरुद्वारे पर आए थे श्री गुरु तेग बहादुर
मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयावह है. अब हम सभी को पहले से ज्यादा सचेत रहना होगा. सभी शहरवासियों से अपील है कि घर में रहकर प्रभु का सिमरन करें. उन्होंने बताया कि 1670 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज गुरुद्वारे पर आए थे और 3 दिन तक यहीं ठहरे थे.

लखनऊ: सिख धर्म के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर राजधानी के गुरुद्वारों में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर गुरुद्वारा यहियागंज में एक मई को श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व सादगी पूर्वक मनाए जाने की तैयारी चल रही है.

प्रकाश पर्व के कार्यक्रम स्थगित
गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए पूर्व में आयोजित समस्त प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं. एक मई को प्रातः 5 बजे श्री सुखमनी साहब का पाठ होगा. इसके बाद शबद कीर्तन होगा. 7:30 बजे अरदास होगी एवं श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर फूलों की वर्षा होगी. सचिव ने बताया कि लॉकडाउन एवं प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होंगे. समस्त कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव पर प्रस्तुत की गई नाटिका

1670 में यहियागंज गुरुद्वारे पर आए थे श्री गुरु तेग बहादुर
मनमोहन सिंह हैप्पी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा भयावह है. अब हम सभी को पहले से ज्यादा सचेत रहना होगा. सभी शहरवासियों से अपील है कि घर में रहकर प्रभु का सिमरन करें. उन्होंने बताया कि 1670 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज गुरुद्वारे पर आए थे और 3 दिन तक यहीं ठहरे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.