लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 40 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में मथुरा, झांसी, सहारनपुर, एटा, इटावा समेत 40 जिलों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं पाया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में अन्य जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं. यहां 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में यूपी के 40 जिलों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं पाया गया है. वहीं अन्य जिलों से 89 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो सभी जनपदों के मुकाबले सबसे ज्यादा लखनऊ शहर में मरीज पाए गए हैं. इनकी संख्या 11 बताई जा रही है. गोरखपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
1 लाख 26 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 126 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. कोरोना पीरियड के दौरान अभी तक तीन करोड़ से भी ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. 6 लाख से ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.