ETV Bharat / state

लखनऊ में 40 बसें पीसीएफ गोदामों से उपलब्ध कराएंगी यूरिया: DM अभिषेक प्रकाश - lucknow dm abhishek prakash

राजधानी लखनऊ में यूरिया की खपत कम न हो इसके लिए बुधवार को करीब 370 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यूरिया के अतिरिक्त इफको बिक्री केंद्र से भी 881 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है.

जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.
जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:18 PM IST

लखनऊ: खेतों में अच्छी फसल के लिए यूरिया और उर्वरक की जरूरत होती है. अगर एक-दो दिन में उर्वरक और यूरिया नहीं डाली गई, तो किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसी सिलसिले में बुधवार को जिलाधिकारी ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में यूरिया की खपत कम न हो इसके लिए बुधवार को करीब 370 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त इफको बिक्री केंद्र से भी 881 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है.

जारी किया गया रोस्टर
डीएम ने बताया कि पैक्स के बिक्री केंद्रों से यूरिया के वितरण के लिए रोस्टर भी लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. सभी खाद्य विक्रेताओं को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कालाबाजारी न होने पाए. यदि कोई खाद्य विक्रेता यूरिया बैग के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग अथवा ओवर रेटिंग करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो पालन
डीएम अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सहकारी केंद्रों पर आपूर्ति सही से हो. सभी जगह कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए. वहीं मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी पीसीएफ गोदाम से उर्वरक बिक्री पर नजर रखी जाए. किसी प्रकार की मुनाफाखोरी कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने बताया कि पीसीएफ गोदाम से हर रोज 40 गाड़ियां यूरिया की आपूर्ति के लिए लगाई जाएंगी.

लखनऊ: खेतों में अच्छी फसल के लिए यूरिया और उर्वरक की जरूरत होती है. अगर एक-दो दिन में उर्वरक और यूरिया नहीं डाली गई, तो किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसी सिलसिले में बुधवार को जिलाधिकारी ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में यूरिया की खपत कम न हो इसके लिए बुधवार को करीब 370 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त इफको बिक्री केंद्र से भी 881 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है.

जारी किया गया रोस्टर
डीएम ने बताया कि पैक्स के बिक्री केंद्रों से यूरिया के वितरण के लिए रोस्टर भी लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. सभी खाद्य विक्रेताओं को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कालाबाजारी न होने पाए. यदि कोई खाद्य विक्रेता यूरिया बैग के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग अथवा ओवर रेटिंग करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो पालन
डीएम अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सहकारी केंद्रों पर आपूर्ति सही से हो. सभी जगह कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाए. वहीं मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी पीसीएफ गोदाम से उर्वरक बिक्री पर नजर रखी जाए. किसी प्रकार की मुनाफाखोरी कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने बताया कि पीसीएफ गोदाम से हर रोज 40 गाड़ियां यूरिया की आपूर्ति के लिए लगाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.