लखनऊ: राजधानी में जालसाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लखनऊ की थाना नाका पुलिस ने जालसाजी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारो आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा, चाकू, बाहर के नंबर की कार, 3150 यूरो, 7650 डॉलर, 4 हजार रुपये, सेलफोन, इंटेलिजेंस अफसर का कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव ने बताया पकड़े गए गए गैंग के आरोपी माल्टा आइलैंड में ले जाने के बहाने लोगो को अपना शिकार बनाते थे. उन्होंने कहा बुधवार सुनील कुमार टचापुल्ली उनीचकन केरल निवासी अपने साथियों के साथ लाटूश रोड स्थित एक होटल पर रुके हुए थे. दूसरे दिन यह लोग नौकरी के लिए विदेश जाने वाले थे. लेकिन सुबह 4 लोग खुद को आईबी अधिकारी बताकर उनकी चेकिंग करने लगे. इस दौरान जालसाजों ने फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया और उनके पास से 3150 यूरो, 7650 डॉलर, 4 हजार रुपये, सेलफोन लेकर रफूचक्कर हो गए थे. जिसकी लिखित शिकायत सुनील कुमार ने नाका कोतवाली में दर्ज कराई थी.
एडीसीपी पश्चिम का कहना है मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी बीच चारों बदमाशों को सीएमएस स्कूल के पीछे से माल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया यह गिरोह काफी सक्रिय गिरोह हैं और यह गिरोह अक्सर लोगों के पास से विदेशी मुद्रा लूटकर फरार हो जाता था. उन्होंने पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष सिंधिया चंडीगढ़ निवासी, शकील अहमद नई दिल्ली निवासी, ललित कुमार नई दिल्ली व बलराम सैन राजस्थान निवासी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा इस गिरोह से अब तक ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है. लेकिन गिरोह ने बताया है उनका मास्टरमाइंड अमेरिका में ही रहकर पूरा नेटवर्क चलाता हैं. लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
इसे भी पढे़ं- कानपुर: अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का फर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार