लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिनों योगी सरकार ने कई IAS और PCS अधिकारियों के साथ ही पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. वहीं एक बार पिर से 4 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं. उनमें राज्यपाल के एडीसी अभिषेक महाजन को हटाया गया है. उनकी जगह अभिषेक वर्मा को नियुक्ति मिली है. वहीं निपुण अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद बनाया गया है. जबकि शैलेश यादव को सतर्कता अधिष्ठान में नियुक्त किया गया है.
4 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद आज 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन के चलते तबादले नहीं हो पा रहे थे. पिछले महीने 30 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ था. वहीं इनकी जगहों पर नए आईपीएस अफसरों की तैनाती होनी थी, जिसको लेकर तबादला सूची आने का इंतजार इस बार लंबा हो गया.
किन-किन अधिकारियों का हुआ तबादला
- डॉ अभिषेक महाजन को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाया गया.
- अभिषेक वर्मा को एडीसी राज्यपाल बनाया.
- निपुण अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद बनाये गए.
- शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक