ETV Bharat / state

छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे, लखनऊ मंडल से आठ स्पेशल गाड़ियों का हो रहा संचालन - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

राजधानी लखनऊ में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई गई ट्रेनों (Chhath pooja) के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 'उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंडल से होकर गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का फैसला लिया है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 9:06 PM IST

लखनऊ : छठ पर पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है, जिसे काबू करवाना रेलवे के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, हालांकि रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को ट्रेनों में सफर में दिक्कत ना हो कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साथ ही कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का भी रेलवे प्रशासन फैसला ले रहा है. शुक्रवार को भी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंडल से होकर गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का फैसला लिया है.

छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)
छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)

अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई गई ट्रेनें : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने छठ पर्व को लेकर उत्तर रेलवे की अब तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई गई ट्रेनों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने यहां तक कहा कि 'पिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं. उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. लगातार अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतजाम कर रहे हैं. ट्रेनों में जीआरपी लगातार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहरा दे रही है, साथ ही आरपीएफ की तरफ से भी लगातार स्टेशनों पर मुस्तैदी दिखाई जा रही है.'

छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)
छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)

यात्रियों को जागरूक किया जा रहा : मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने अपील की है कि 'वह अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर बिल्कुल भी ट्रेनों में सफर न करें. यात्रियों की समस्याओं को समझते हुए रेलवे प्रशासन लगातार ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों के संचालन की व्यवस्था कर रहा है. 39 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगाया जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर कोई भी यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा न करने पाए इसको लेकर सघन जांच की जा रही है. रास्ते में भी ट्रेनों की जांच की जा रही है. स्टेशन पर लाउडस्पीकर और डिस्प्ले बोर्ड से पूजा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है और यात्रियों को ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. टिकट चेकिंग कर्मचारी और आरपीएफ के जवान यात्रियों को ट्रेन संबंधी आवश्यक जानकारी देकर सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. ट्रेनों की पैंटीकार को भी चेक किया जा रहा है.'





आठ स्पेशल रेल गाड़ियों का भी संचालन : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि '04490 नई दिल्ली दरभंगा को 21 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चार फेरों के लिए संचालित किया जाएगा. इसी तरह 04489 दरभंगा नई दिल्ली को भी 22 नवंबर से एक दिसंबर तक चार फेरों के लिए बढ़ाया गया है. 04006 दिल्ली जयनगर ट्रेन को भी पांच फेरों के लिए 18 नवंबर से 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है. जयनगर दिल्ली ट्रेन को भी पांच फेरों के लिए 20 नवंबर से दो दिसंबर तक बढ़ाया गया है. इसी तरह 04062 दिल्ली बरौनी ट्रेन को भी तीन नवंबर से 10 दिसंबर तक दो फेरों के लिए बढ़ाया गया है. 04061 बरौनी दिल्ली ट्रेन को भी दो फेरों के लिए चार दिसंबर से 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही लगातार ट्रेनों की मॉनिटरिंग की जा रही है. लखनऊ मंडल के स्टेशनों से होकर बिहार और पूर्वांचल की ओर 39 जोड़ी ट्रेनों का नियमित रूप से आवागमन हो रहा है, साथ ही लखनऊ मंडल की तरफ से आठ स्पेशल रेल गाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : रेल मंंत्री की इस घोषणा के बाद निवेशकों की हुई 'बल्ले-बल्ले'

यह भी पढ़ें : ईएमआई पर पैसे दीजिए, पुरी-गया, गंगासागर, अयोध्या-बनारस एक साथ घूमिए: रेलवे लाया स्पेशल टूर पैकेज

लखनऊ : छठ पर पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है, जिसे काबू करवाना रेलवे के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, हालांकि रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को ट्रेनों में सफर में दिक्कत ना हो कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साथ ही कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का भी रेलवे प्रशासन फैसला ले रहा है. शुक्रवार को भी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंडल से होकर गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का फैसला लिया है.

छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)
छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)

अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई गई ट्रेनें : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने छठ पर्व को लेकर उत्तर रेलवे की अब तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई गई ट्रेनों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने यहां तक कहा कि 'पिछले साल की तुलना में इस साल डेढ़ गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं. उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. लगातार अधिकारी स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतजाम कर रहे हैं. ट्रेनों में जीआरपी लगातार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहरा दे रही है, साथ ही आरपीएफ की तरफ से भी लगातार स्टेशनों पर मुस्तैदी दिखाई जा रही है.'

छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)
छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे (फाइल फोटो)

यात्रियों को जागरूक किया जा रहा : मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने अपील की है कि 'वह अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर बिल्कुल भी ट्रेनों में सफर न करें. यात्रियों की समस्याओं को समझते हुए रेलवे प्रशासन लगातार ट्रेनों के अतिरिक्त फेरों के संचालन की व्यवस्था कर रहा है. 39 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे लगाया जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर कोई भी यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा न करने पाए इसको लेकर सघन जांच की जा रही है. रास्ते में भी ट्रेनों की जांच की जा रही है. स्टेशन पर लाउडस्पीकर और डिस्प्ले बोर्ड से पूजा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है और यात्रियों को ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. टिकट चेकिंग कर्मचारी और आरपीएफ के जवान यात्रियों को ट्रेन संबंधी आवश्यक जानकारी देकर सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. ट्रेनों की पैंटीकार को भी चेक किया जा रहा है.'





आठ स्पेशल रेल गाड़ियों का भी संचालन : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि '04490 नई दिल्ली दरभंगा को 21 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चार फेरों के लिए संचालित किया जाएगा. इसी तरह 04489 दरभंगा नई दिल्ली को भी 22 नवंबर से एक दिसंबर तक चार फेरों के लिए बढ़ाया गया है. 04006 दिल्ली जयनगर ट्रेन को भी पांच फेरों के लिए 18 नवंबर से 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है. जयनगर दिल्ली ट्रेन को भी पांच फेरों के लिए 20 नवंबर से दो दिसंबर तक बढ़ाया गया है. इसी तरह 04062 दिल्ली बरौनी ट्रेन को भी तीन नवंबर से 10 दिसंबर तक दो फेरों के लिए बढ़ाया गया है. 04061 बरौनी दिल्ली ट्रेन को भी दो फेरों के लिए चार दिसंबर से 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही लगातार ट्रेनों की मॉनिटरिंग की जा रही है. लखनऊ मंडल के स्टेशनों से होकर बिहार और पूर्वांचल की ओर 39 जोड़ी ट्रेनों का नियमित रूप से आवागमन हो रहा है, साथ ही लखनऊ मंडल की तरफ से आठ स्पेशल रेल गाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : रेल मंंत्री की इस घोषणा के बाद निवेशकों की हुई 'बल्ले-बल्ले'

यह भी पढ़ें : ईएमआई पर पैसे दीजिए, पुरी-गया, गंगासागर, अयोध्या-बनारस एक साथ घूमिए: रेलवे लाया स्पेशल टूर पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.