लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत 10 जिलों में जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार की भर्ती परीक्षा 335 परीक्षा केंद्रों पर पिछले 2 दिनों से आयोजित हुई. पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार शाम 5:00 बजे समाप्त हो गई. 5825 से ज्यादा पदों के सापेक्ष में परीक्षा में छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने फार्म परीक्षार्थी ने आवेदन किया था. लेकिन पिछले 2 दिनों में परीक्षार्थी का परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रतिशत काफी कम रहा. पूरी परीक्षा में 50 फ़ीसदी भी परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं हो सके. राजधानी लखनऊ में परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने का प्रतिशत 37 फ़ीसदी रहा.
एसटीएफ की निगरानी में हुई परीक्षा
19 और 20 दिसंबर को प्रदेश के 10 जनपदों के 335 परीक्षा केंद्रों पर जेल वार्डर,फायरमैन और पुलिस घुड़सवार की भर्ती परीक्षा आयोजित हुई भर्ती परीक्षाएं एसटीएफ की निगरानी में आयोजित हो रही थी. प्रयागराज और वाराणसी में भी ठेके पर परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. इस परीक्षा में जो सबसे चौका देने वाली बात रही वह परीक्षार्थियों का कम संख्या में सम्मिलित होना.
राजधानी में 72 केंद्रों पर हुई परीक्षा
राजधानी लखनऊ में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं इस परीक्षा को संचालित करने के लिए 72 निरीक्षक, 180 उपनिरीक्षक, 435 हेड कांस्टेबल और 76 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी. परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए डीसीपी, डीसीपी ,एसीपी, थाना प्रभारी और पीआरबी वाहन ,पाली गान और पिंक मोबाइल की टीम भी लगी हुई थी. राजधानी में 19 और 20 दिसंबर को संपन्न हुई परीक्षा में 162216 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था लेकिन 60617 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं. वहीं अगर प्रतिशत में देखा जाए तो 37.36% परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही जो काफी ज्यादा निराशाजनक रही.