लखनऊ: यूपी में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का पांचवां चरण जारी है. इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दो दिनों में 36 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. वहीं पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल हैंग करता रहा. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
राज्य में जनवरी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ. जिसमें सरकार ने पहले चरण में हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. इसके बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही पांचवें चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार
36,500 युवाओं को लगा कोरोना टीका
सरकार ने पहले 7 जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का फैसला किया है. यह वह जनपद हैं, जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले 9 हजार से ऊपर हैं. 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए 3 मई तक का स्लॉट फुल हो गया था, ऐसे में अग्रिम तारिख में पंजीकरण नहीं हो रहे थे. इसके बाद 8 मई तक के लिए पंजीकरण खोल दिया गया है. प्रदेश में शनिवार व सोमवार को 36,500 युवाओं को कोरोना का टीका लगा. इसके लिए 85 साइट बनाई गई थीं. लखनऊ में सोमवार को 11 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है. यहां 8 हजार के करीब लोगों को टीका लगाया गया.