ETV Bharat / state

राजधानी के 339 स्कूलों को नोटिस, प्रबंधनों ने की है यह लापरवाही

राजधानी लखनऊ के 339 निजी, सरकारी सहायता प्राप्त और राजकीय स्कूलों को सोमवार को नोटिस जारी किया गया. छात्रों से जुड़े दस्तावेजों को लेकर लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं, आगामी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए शिक्षकों के नाम तक नहीं दिए हैं.

स्कूलों को नोटिस.
स्कूलों को नोटिस.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:12 AM IST

लखनऊः राजधानी के 339 निजी, सरकारी सहायता प्राप्त और राजकीय स्कूलों को सोमवार को नोटिस जारी किया गया. छात्रों से जुड़े दस्तावेजों को लेकर लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन स्कूलों प्रबंधनों और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह लापरवाही की गई

स्कूलों के कक्षा 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं कक्षा 10 का नामिनल रोल डीआईओएस कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. डीआईओएस कार्यालय से बीती 8 से 10 मार्च के बीच इनका वितरण किया था, लेकिन स्कूल प्रशासन आगे नहीं आए. अभी तक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी के लिए शिक्षकों के नाम नहीं भेजे हैं.

कई बार की गई है लापरवाही

यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों के स्तर पर इस तरह की लापरवाही की गई हो. छात्रों से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों को लेकर इनके स्तर पर लगातार इस तरह की लापरवाही सामने आई है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. इस सूची में दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज, प्रगति आश्रम स्कूल, सत्य नारायण इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, शिया इंटरमीडिएट कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, संस्कृत पाठशाला, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सेंट मिराज इंटर कॉलेज, राम सेवक त्रिवेदी इंटर कॉलेज, मां गांधी इंटर कॉलेज, उदय मॉन्टेसरी स्कूल, ब्राइट वे इंटर कॉलेज, रजत बालिका इंटर कॉलेज, एसकेडी एकेडमी, नवीन मॉन्टेसरी स्कूल समेत अन्य नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

लखनऊः राजधानी के 339 निजी, सरकारी सहायता प्राप्त और राजकीय स्कूलों को सोमवार को नोटिस जारी किया गया. छात्रों से जुड़े दस्तावेजों को लेकर लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन स्कूलों प्रबंधनों और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

यह लापरवाही की गई

स्कूलों के कक्षा 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं कक्षा 10 का नामिनल रोल डीआईओएस कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. डीआईओएस कार्यालय से बीती 8 से 10 मार्च के बीच इनका वितरण किया था, लेकिन स्कूल प्रशासन आगे नहीं आए. अभी तक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी के लिए शिक्षकों के नाम नहीं भेजे हैं.

कई बार की गई है लापरवाही

यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों के स्तर पर इस तरह की लापरवाही की गई हो. छात्रों से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों को लेकर इनके स्तर पर लगातार इस तरह की लापरवाही सामने आई है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. इस सूची में दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज, प्रगति आश्रम स्कूल, सत्य नारायण इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, शिया इंटरमीडिएट कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, संस्कृत पाठशाला, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सेंट मिराज इंटर कॉलेज, राम सेवक त्रिवेदी इंटर कॉलेज, मां गांधी इंटर कॉलेज, उदय मॉन्टेसरी स्कूल, ब्राइट वे इंटर कॉलेज, रजत बालिका इंटर कॉलेज, एसकेडी एकेडमी, नवीन मॉन्टेसरी स्कूल समेत अन्य नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.