लखनऊ: छुट्टियों के दिनों में ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल 17 दिन के लिए 33 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द हो रही हैं, वहीं 18 ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी. ऐसे में यात्रियों को आवागमन में परेशानी होना तय है. चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक का वॉशिबल एप्रेन बनाने के लिए 25 जून से 12 जुलाई तक ब्लॉक को मंजूरी दी गई है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
- 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस.
- 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस.
- 13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस.
- 13120 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस.
- 14003 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस.
- 14006 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस.
- 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस.
- 14522 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस.
- 14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस.
- 14308 प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस.
- 51813 लखनऊ-झांसी पैसेंजर.
- 51814 झांसी-लखनऊ पैसेंजर.
- 54253 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर.
- 54254 लखनऊ-पैसेंजर.
- 54252 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर.
- 54255 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर.
- 54256 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर.
- 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर.
- 54282 लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर.
- 54283 सुलतानपुर- लखनऊ पैसेंजर.
- 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर.
- 54293 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर.
- 54294 लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर.
- 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर.
- 54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर.
- 64208 कानपुर-लखनऊ मेमू.
- 64209 लखनऊ-कानपुर मेमू.
- 64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू.
- 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू.
- 64235 बाराबंकी-कानपुर मेमू.
- 64236 कानपुर बाराबंकी मेमू.
- 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर.
कई ट्रेनों के रूट किए डायवर्ट
- लखनऊ की जगह बुढ़वल-सीतापुर कैंट रोजा होकर डायवर्ट होने वाली ट्रेनों में 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 19269 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
- लखनऊ की जगह कानपुर, इलाहाबाद होकर डायवर्ट होने वाली ट्रेनों में 13257 राजेंद्र नगर-आनंद विहार जनसाधारण, 13258 आनंद विहार-राजेंद्र नगर जनसाधारण ट्रेनें शामिल हैं.
- मल्हौर चारबाग के बजाय ऐशबाग-आलम नगर होकर डायवर्ट होंगी, इन ट्रेनों में 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं.
- चारबाग के बजाय लखनऊ जंक्शन होकर चलने वाली ट्रेनों में 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस, 14235 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14236 वाराणसी- बरेली एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं.
- वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली 14265/14266 जनता एक्सप्रेस के साथ ही 14205/14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस और 13257/13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 9 जुलाई तक रद्द रहेगी.