ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 32,993 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 मौतें

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 32 हजार 993 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं प्रदेश में 24 घण्टें के भीतर 265 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 32,993 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 265 लोगों की मौत हो गई. आज राज्य में अभी तक कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुईं. राहत पहुंचाने वाली बात यह है कि पहली बार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

लखनऊ में यह रहा आंकड़ा
लखनऊ में एक दिन में 4,437 मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी के 5,960 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं एक दिन में 39 की मौत हो गई.

पहली बार ठीक हुए 30 हजार से ज्यादा लोग
मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 30,398 मरीजों ने वायरस को हराया. वर्तमान में यूपी में 3 लाख 64 हजार 58 मरीज एक्टिव हैं. यह प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या है.

कैसे बढ़ा प्रकोप

तारीखमरीजमौत
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल3,99913
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,02340
8 अप्रैल8,49039
9 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल13,68572
13 अप्रैल18,02185
14 अप्रैल20,51068
15 अप्रैल22,429104
16 अप्रैल27,426103
17 अप्रैल27,357120
18 अप्रैल30,596129
19 अप्रैल28,287167
20 अप्रैल29,753163
21 अप्रैल33,214187
22 अप्रैल34,379195
23 अप्रैल37,238199
24 अप्रैल38,055223
25 अप्रैल35,614208
26 अप्रैल33,574249
27 अप्रैल 32,993265

इनकी हुई कोरोना से मौत

मंगलवार को सचिवालय में निजी सचिव मुकेश साहू का कोरोना से निधन हो गया. इसके अलावा सचिवालय के समीक्षा अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, जिला कांग्रेस लखनऊ के प्रभारी महासचिव शिवानंद पांडेय, चारबाग के टीटीई अनिल कुमार सागर और होटल रेनेसॉ के मालिक विजय साहू का कोरोना से निधन हो गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 32,993 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 265 लोगों की मौत हो गई. आज राज्य में अभी तक कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुईं. राहत पहुंचाने वाली बात यह है कि पहली बार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

लखनऊ में यह रहा आंकड़ा
लखनऊ में एक दिन में 4,437 मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी के 5,960 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं एक दिन में 39 की मौत हो गई.

पहली बार ठीक हुए 30 हजार से ज्यादा लोग
मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 30,398 मरीजों ने वायरस को हराया. वर्तमान में यूपी में 3 लाख 64 हजार 58 मरीज एक्टिव हैं. यह प्रदेश में सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या है.

कैसे बढ़ा प्रकोप

तारीखमरीजमौत
4 अप्रैल416431
5 अप्रैल3,99913
6 अप्रैल5,92830
7 अप्रैल6,02340
8 अप्रैल8,49039
9 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल13,68572
13 अप्रैल18,02185
14 अप्रैल20,51068
15 अप्रैल22,429104
16 अप्रैल27,426103
17 अप्रैल27,357120
18 अप्रैल30,596129
19 अप्रैल28,287167
20 अप्रैल29,753163
21 अप्रैल33,214187
22 अप्रैल34,379195
23 अप्रैल37,238199
24 अप्रैल38,055223
25 अप्रैल35,614208
26 अप्रैल33,574249
27 अप्रैल 32,993265

इनकी हुई कोरोना से मौत

मंगलवार को सचिवालय में निजी सचिव मुकेश साहू का कोरोना से निधन हो गया. इसके अलावा सचिवालय के समीक्षा अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, जिला कांग्रेस लखनऊ के प्रभारी महासचिव शिवानंद पांडेय, चारबाग के टीटीई अनिल कुमार सागर और होटल रेनेसॉ के मालिक विजय साहू का कोरोना से निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.