लखनऊ: प्रदेश में वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,66,110 सैंपल की जांच की गई. इसमें 76000 आरटीपीसीआर जांच में 3290 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैंपलों की जांच की गई है.
33 दिन में आठ गुना हुए सक्रिय मामले
प्रदेश में एक मार्च को करीब दो हजार सक्रिय मामले थे. वहीं 3 अप्रैल को 16,496 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए हैं. इनमें से 8,933 लोग होम आइसोलेशन में हैं और 383 मरीज निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं. अब तक 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 3,16,80,095 घरों के 15,37,14,820 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. वहीं राजधानी के केजीएमयू, लोहिया व पीजीआई के कोविड अस्पताल के 90 फीसद बेड फुल हो गए.
ये भी पढ़ें-यूपी में 8 अप्रैल से फोकस वैक्सीनेशन, जानिए कौन सी तारीख में किसको लगेगी वैक्सीन
लखनऊ में एक हजार मरीज पार
प्रदेश में 5,392 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए. वहीं लखनऊ में 1041 मरीज सर्वाधिक पाए गए. कानपुर नगर में 171, प्रयागराज 299, गाजियाबाद 55, वाराणसी 226 पाए गए हैं. कुल 14 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई. वहीं छह की लखनऊ में मौत हो गई.