ETV Bharat / state

Covid-19: UP में कोरोना के 328 नए मरीज आए सामने - यूपी में 328 मिले कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना को रोकने के लिए सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है, लेकिन मामले रुक नहीं रहे. आज केजीएमयू से आयी रिपोर्ट में 328 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

corona patients in uttar pradesh
यूपी में 328 नए मिले कोरोना मरीज.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 3471 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 328 कोरोना के नए मरीज सामने आए. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों जिलों द्वारा केजीएमयू में भेजे गए थे, जिनमें से 328 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ये संख्या इस प्रकार हैः

जिलासंख्या
लखनऊ 132
हरदोई38
कानपुर01
संतकबीरनगर01
पीलीभीत01
बस्ती01
गोंडा01
गाजीपुर01
गोरखपुर01
अमेठी 01
सीतापुर02
अम्बेडकरनगर01
कन्नौज33
बाराबंकी29
जौनपुर19
फिरोजाबाद01
बलरामपुर01
बहराइच02
आज़मगढ़02
अयोध्या 01
शाहजहांपुर58


रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, हरदोई, कानपुर संतकबीरनगर, पीलीभीत, बस्ती, गोंडा, गाजीपुर गोरखपुर, अमेठी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद बलरामपुर, बहराइच, आजमगढ़, अयोध्या और शाहजहांपुर मेें कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैंं.

सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,365 है. वहीं 51,334 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1677 लोगों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 3471 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 328 कोरोना के नए मरीज सामने आए. ये सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों जिलों द्वारा केजीएमयू में भेजे गए थे, जिनमें से 328 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ये संख्या इस प्रकार हैः

जिलासंख्या
लखनऊ 132
हरदोई38
कानपुर01
संतकबीरनगर01
पीलीभीत01
बस्ती01
गोंडा01
गाजीपुर01
गोरखपुर01
अमेठी 01
सीतापुर02
अम्बेडकरनगर01
कन्नौज33
बाराबंकी29
जौनपुर19
फिरोजाबाद01
बलरामपुर01
बहराइच02
आज़मगढ़02
अयोध्या 01
शाहजहांपुर58


रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ, हरदोई, कानपुर संतकबीरनगर, पीलीभीत, बस्ती, गोंडा, गाजीपुर गोरखपुर, अमेठी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद बलरामपुर, बहराइच, आजमगढ़, अयोध्या और शाहजहांपुर मेें कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैंं.

सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,365 है. वहीं 51,334 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1677 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.