लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सफल 31277 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई. इन सभी सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर के दिन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से करेंगे. वह पांच सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. अन्य जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्ति पत्र देंगे.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-cm-will-give-appointment-letter-dry-7204009_15102020185414_1510f_03127_8.jpg)
इस मौके पर जिलों में प्रभारी मंत्री के साथ सांसद, विधायक, जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री कुछ जिलों के सफल अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
![lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-cm-will-give-appointment-letter-dry-7204009_15102020185422_1510f_03127_914.jpg)
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 31277 सहायक शिक्षकों की सूची जारी की गई थी. इन सभी सफल अभ्यर्थियों की प्रदेश के सभी जनपदों में 14 और 15 अक्टूबर को काउंसलिंग भी कराई गई. वहीं इन सफल अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर के दिन मुख्यमंत्री अपने आवास से नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में से 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि बाकी पदों पर भर्ती के आदेश दे दिए गए थे. 31661 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन एससी वर्ग में कम अभ्यर्थी पात्र होने के कारण केवल 31277 पदों पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई है.