लखनऊ : होली के त्योहार के अवसर पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तीन हजार बसों का बेड़ा तैयार किया जाएगा. यह बसें दोगुना चक्कर लगाकर यात्रियों को त्योहार से पहले उनके घरों तक पहुंचाएंगी, वहीं जो पुरानी बसें है उन्हें दुरूस्त करने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय से प्रदेश के 20 क्षेत्रों को दो करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इन पैसों से बसों की मरम्मत कराकर 28 फरवरी तक मुख्यालय को रिपोर्ट देनी होगी.
परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि 'इस बार होली आठ मार्च को मनाई जाएगी. इसके चार दिन पहले और पांच दिन बाद तक होली स्पेशल बसें संचालित होंगी. ऐसे में होली पर घर पहुंचने वालों की भीड़ चार दिन पहले निकलने लगती है. इस वजह से चार से 13 मार्च तक दस दिनों तक होली स्पेशल बसें चलाने के लिए तैयारी की जा रही है.' परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि 'तीन हजार बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टरों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा.'
रेलवे भी चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें : होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेल प्रशासन ने होली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आप इन ट्रेनों में सीट बुक कराकर अपनी यात्रा सुरक्षित कर सकते हैं.
-ट्रेन नंबर 04064 आनन्द विहार-जोगबनी टर्मिनस साप्ताहिक चार से 11 मार्च तक चलेगी.
-ट्रेन नंबर 04070 आनन्द विहार-सीतामढ़ी चार से 11 मार्च तक हर मंगलवार को चलेगी.
-ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित दो से नौ मार्च तक हर सोमवार को चलेगी.