लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र की बीजी कॉलोनी में रविवार को 30 वर्षीय युवती ने कॉलोनी की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती डीआरएम कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत थी. मौके पर सुसाइड नोट में कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों द्वारा प्रताड़ना की बात कही गई है.
- डीआरएम कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत थी युवती.
- आलमबाग इलाके की रेलवे की बिजी कॉलोनी में तीसरी मंजिल के आवास पर अकेले रहती थी.
- पिछले कई दिनों से कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी उसको प्रताड़ित करते थे.
- इसे लेकर युवती ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की.
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौके पर मिले सुसाइड नोट का परीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी
फूंक-फूंक कर कदम रख रही पुलिस
मामला रेलवे के डीआरएम कार्यालय से जुड़ा होने के कारण आलमबाग पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के खुलासे के बाद कार्रवाई की जद में आने वाले अधिकारी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुट गए.