लखनऊ: बीते दिनों राजधानी में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रयागराज में 6 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई. गत सालों में बाराबंकी और एटा जिले में बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब के सेवन से मर गए थे. प्रयागराज की घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस जहरीली शराब बनाने और उसे बेचने वालों के खिलाफ हरकत में आ गई है. सोमवार को आबकारी विभाग ने जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बीते 4 दिनों में 283 गिरफ्तारियां की गई हैं.
आला अधिकारियों ने जारी किए निर्देश
इस बारे में आला अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब बेचने वालों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. बताते चलें कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानून है. वर्ष 2018 में आबकारी अधिनियम में संशोधन करते हुए धारा 60(क) को जोड़ा गया था. इसके तहत जहरीली शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों पर शराब के सेवन से मृत्यु होने पर मृत्युदंड का प्रावधान है. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए शासन ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
चलाया जा रहा है विशेष अभियान
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक अवैध और जहरीली शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीते 4 दिनों में 888 मामले उजागर हुए हैं. जिसके तहत 18,286 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले लहन को भी बरामद किया गया है. आबकारी विभाग ने 1,52,575 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया है.
विक्रेताओं के खिलाफ हुई FIR
आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एटा में देशी शराब दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान में अवैध शराब, स्प्रेड, शराब में प्रयुक्त होने वाली अवैध सामग्री बरामद की गई. इसके बाद आबकारी विभाग ने विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के साथ-साथ दुकान के निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है. एटा के साथ-साथ प्रतापगढ़ में 88.2 लीटर अवैध शराब और 1,310 लीटर हरियाणा राज्य की विदेशी शराब बरामद की गई है. इस मामले में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आज सीतापुर में अभियान चलाकर 507 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.
अब तक 12,957 दुकानों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 12,957 दुकानों का निरीक्षण किया गया है, जिसके तहत 14,862 नमूने एकत्रित किए गए हैं. इन नमूनों को मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज की आबकारी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.
जहरीली शराब में 4 दिनों में 283 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने की ये कार्रवाई - आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश में 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक अवैध और जहरीली शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीते 4 दिनों में 888 मामले सामने आए हैं. इसके तहत 18,286 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.
लखनऊ: बीते दिनों राजधानी में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रयागराज में 6 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई. गत सालों में बाराबंकी और एटा जिले में बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब के सेवन से मर गए थे. प्रयागराज की घटना के बाद प्रदेश भर की पुलिस जहरीली शराब बनाने और उसे बेचने वालों के खिलाफ हरकत में आ गई है. सोमवार को आबकारी विभाग ने जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बीते 4 दिनों में 283 गिरफ्तारियां की गई हैं.
आला अधिकारियों ने जारी किए निर्देश
इस बारे में आला अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब बेचने वालों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. बताते चलें कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानून है. वर्ष 2018 में आबकारी अधिनियम में संशोधन करते हुए धारा 60(क) को जोड़ा गया था. इसके तहत जहरीली शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों पर शराब के सेवन से मृत्यु होने पर मृत्युदंड का प्रावधान है. अब एक कदम आगे बढ़ते हुए शासन ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
चलाया जा रहा है विशेष अभियान
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक अवैध और जहरीली शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीते 4 दिनों में 888 मामले उजागर हुए हैं. जिसके तहत 18,286 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले लहन को भी बरामद किया गया है. आबकारी विभाग ने 1,52,575 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया है.
विक्रेताओं के खिलाफ हुई FIR
आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एटा में देशी शराब दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान में अवैध शराब, स्प्रेड, शराब में प्रयुक्त होने वाली अवैध सामग्री बरामद की गई. इसके बाद आबकारी विभाग ने विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के साथ-साथ दुकान के निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है. एटा के साथ-साथ प्रतापगढ़ में 88.2 लीटर अवैध शराब और 1,310 लीटर हरियाणा राज्य की विदेशी शराब बरामद की गई है. इस मामले में दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आज सीतापुर में अभियान चलाकर 507 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.
अब तक 12,957 दुकानों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 12,957 दुकानों का निरीक्षण किया गया है, जिसके तहत 14,862 नमूने एकत्रित किए गए हैं. इन नमूनों को मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज की आबकारी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.