ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 27,357 मरीज और 120 की मौत

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 27,357 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं, प्रदेश में अब सक्रिय मामले 1 लाख 70 हजार से अधिक हो गए हैं.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थिति भयावह हो गई है. प्रतिदिन हजारों मरीज मिलने से अस्पतालों की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पिछले 24 घंटों में यूपी में अब तक सबसे अधिक 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और 27 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में इस साल कोरोना के मरीज और मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां, पिछले वर्ष 11 सितबर को प्रदेश में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे और 113 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को 27, 357 मरीज मिले और 120 मरीजों की मौत हो गई है.

एक लाख 70 हजार सक्रिय मामले
उत्तर प्रदेश में 17 अप्रैल तक 1 लाख 70 हजार 59 कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं. वहीं, लखनऊ में हालात बदतर हो गए हैं. लखनऊ में करीब 12 में से आठ निजी लैब बंद हैं, जिससे कोरोना की जांच नहीं हो पा रही हैं. कम लैब होने से मरीजों की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल पा रही हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों की हालत गड़बड़ाने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लखनऊ में छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप) का बाजार में संकट है.

अवध ग्राम शिल्प में बनेगा कोविड अस्पताल
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक केजीएमयू,बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है. इनमें चार हजार बेड कोरोना इलाज के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इसी तरह अवध शिल्पग्राम में एचएएल द्वारा अस्पताल बनाया जाएगा. वहीं, डीआरडीओ 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इनमें हवा से ऑक्सीजन बनेगी. अपर मुख्य सचिव के अनुसार कंपनियों को पूरी क्षमता के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. रेमेडिसीविर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं.

इस तरह बढ़ा कोरोना का प्रकोप

दिनांकमरीजमौत
04 अप्रैल416431
05 अप्रैल3,999 13
06 अप्रैल5,92830
07 अप्रैल6,02340
08 अप्रैल8,49039
09 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल13,685 72
13 अप्रैल18,021 85
14 अप्रैल20,51068
15 अप्रैल22,429 104
16 अप्रैल27,426 103

यह भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थिति भयावह हो गई है. प्रतिदिन हजारों मरीज मिलने से अस्पतालों की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पिछले 24 घंटों में यूपी में अब तक सबसे अधिक 120 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और 27 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में इस साल कोरोना के मरीज और मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां, पिछले वर्ष 11 सितबर को प्रदेश में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे और 113 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को 27, 357 मरीज मिले और 120 मरीजों की मौत हो गई है.

एक लाख 70 हजार सक्रिय मामले
उत्तर प्रदेश में 17 अप्रैल तक 1 लाख 70 हजार 59 कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं. वहीं, लखनऊ में हालात बदतर हो गए हैं. लखनऊ में करीब 12 में से आठ निजी लैब बंद हैं, जिससे कोरोना की जांच नहीं हो पा रही हैं. कम लैब होने से मरीजों की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल पा रही हैं. होम आइसोलेशन के मरीजों की हालत गड़बड़ाने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लखनऊ में छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप) का बाजार में संकट है.

अवध ग्राम शिल्प में बनेगा कोविड अस्पताल
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक केजीएमयू,बलरामपुर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है. इनमें चार हजार बेड कोरोना इलाज के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इसी तरह अवध शिल्पग्राम में एचएएल द्वारा अस्पताल बनाया जाएगा. वहीं, डीआरडीओ 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इनमें हवा से ऑक्सीजन बनेगी. अपर मुख्य सचिव के अनुसार कंपनियों को पूरी क्षमता के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. रेमेडिसीविर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए गए हैं.

इस तरह बढ़ा कोरोना का प्रकोप

दिनांकमरीजमौत
04 अप्रैल416431
05 अप्रैल3,999 13
06 अप्रैल5,92830
07 अप्रैल6,02340
08 अप्रैल8,49039
09 अप्रैल9,69537
10 अप्रैल12,78748
11 अप्रैल15,35367
12 अप्रैल13,685 72
13 अप्रैल18,021 85
14 अप्रैल20,51068
15 अप्रैल22,429 104
16 अप्रैल27,426 103

यह भी पढ़ें-लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.