लखनऊ: विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस दौरान आयोजित सत्र में कई ऐसी बातें थी, जो पहली बार हुईं हैं. यूपी विधानसभा में विधायकों की कोविड जांच, सचिवालय कर्मियों की कोविड जांच और वर्चुअल हिस्सेदारी करने जैसे कई रिकॉर्ड बने हैं. तीन दिन के सत्र के दौरान सदन में 4 घंटे 5 मिनट विधानसभा की कार्यवाही चली. इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि तीन दिन के इस सत्र के दौरान 27 विधेयक पारित कराए गए.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि हमारे कार्यालय को नियम 56 के अंतर्गत कुल 18 सूचनाएं प्राप्त हुईं हैं. इनमें से 10 सूचनाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भेज दिया है. 56 के अंतर्गत सारी सूचनाएं अस्वीकार कर दी गई हैं. शेष सूचनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और ध्यानाकर्षण के लिए नियम 301 के अंतर्गत कुल 92 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जो स्वीकार की गई हैं.
कुल 27 विधेयक पारित
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नियमित 51 के अंतर्गत विधानसभा सदस्य अपने क्षेत्र या उत्तर प्रदेश की समस्याओं के प्रति ध्यान आकर्षण करने के लिए सूचनाएं देते हैं. हम लोगों ने नियम 51 के अंतर्गत उदारता पूर्वक प्राप्त 102 सभी सूचनाएं स्वीकार की हैं. यह सत्र पूरा का पूरा तीन दिन का बड़ा उपयोगी रहा, इस बीच में 138 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं और इन पर आगे कार्यवाही होगी. सबसे बड़ी बात है कि इस बार विधानसभा में 27 विधेयक पारित किए गए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
33 सदस्यों ने की वर्चुअल हिस्सेदारी
वर्चुअल हिस्सेदारी करने वाली भी उत्तर प्रदेश विधानसभा पहली विधानसभा बनी है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित कहते हैं, कि वर्चुअल भागीदारी के लिए अधेयता ब्रिटेन और कनाडा का स्मरण करते हैं. हमारी विधानसभा में 33 सदस्यों ने अपनी वर्चुअल उपस्थिति प्रकट की है. इसके अलावा सत्र के दौरान अन्य तमाम पहली बार वाली घटनाएं हुई हैं.
यूपी विधानसभा ने बनाये ये रिकॉर्ड
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश और दुनिया की सारी संवैधानिक संस्थाओं के सामने संकट था. ऐसे में यूपी पहला राज्य बना, जहां हम लोगों ने महामारी के दौरान भी सफलतापूर्वक सदन की कार्यवाही का संचालन किया है. यूपी पहली विधानसभा है, जहां हमने सभी विधायकों की कोरोना जांच कराई है. विधानसभा सचिवालय के सभी कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराई गई है. यूपी विधानसभा पहली विधानसभा बनी, जहां भौतिक दूरी का पालन करते हुए सदस्यों को बैठाया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी का किया धन्यवाद
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं सत्ता पक्ष के सभी सदस्यों, प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों के प्रति और सभी दलीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्हें धन्यवाद देता हूं जो सरकार के कई सारे अंग हमारी इस तैयारी में हिस्सा ले रहे थे. सरकारी तंत्र को भी धन्यवाद देता हूं. विधानसभा सचिवालय कर्मियों ने भी इसमें लगकर सहयोग किया है, मैं उनका धन्यवाद देता हूं.