लखनऊ: राजस्थान के कोटा में फंसे हुए छात्रों को सरकार वापस ला रही है. वापस लौटने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद ही वह अपने-अपने घर जा सकेंगे. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के मोहनलालगंज में बने हुए दो हजार बेड के क्वारंटाइन सेंटर में करीब 250 छात्र-छात्राओं को परीक्षण के लिए लाया जाएगा.
दरअसल लॉकडाउन के बाद जो जहां था वहीं फंसा रह गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर राजस्थान के कोटा में फंसे हुए छात्रों को सरकार वापस ला रही है. घर वापसी के बाद पहले उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद ही वह अपने-अपने घर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगा 14वां हॉटस्पॉट, डालीगंज क्ष्रेत्र होगा सील
जानकारी के अनुसार कोटा से लौटने वाले करीब 250 छात्र-छात्राओं को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए गए दो हजार बेड के क्वारंटाइन सेंटर में परीक्षण के लिए लाया जाएगा, जिसके निरीक्षण के लिए आज लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर निगम आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.