ETV Bharat / state

250 लग्जरी बसों को तीन एक्सप्रेसवे पर मिलेगा परमिट, मंजूरी मिलने के बाद संचालन होगा प्रारंभ

परिवहन विभाग ने एक्सप्रेसवे से अपनी मंजिल तय करने वाले यात्रियों के लिए बसों की सुविधा मुहैया कराने के लिए परमिट देने का प्लान कर रहा है.

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:00 PM IST

लखनऊः एक्सप्रेसवे से अपनी मंजिल तय करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. परिवहन विभाग इन यात्रियों को बसों की सुविधा मुहैया कराने के लिए परमिट देने का प्लान कर रहा है. तीन एक्सप्रेस वे पर शुरूआत में वातानुकूलित 250 लग्जरी बसों के परमिट दिए जाएंगे. परमिट आवेदन पर इसी माह मंजूरी मिलने के बाद बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

एक्सप्रेसवे पर आम जनता निजी वाहनों कम यात्रा करें, इसी मकसद से परिवहन विभाग की तरफ से प्राइवेट बस ऑपरेटरों को बस संचालन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. यह बस ऑपरेटर आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेस पर बस संचालन के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय पर अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. अगले माह एसटीए की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से लगातार प्राइवेट बस संचालकों से बस संचालन करने के लिए आवेदन मांगा गया है. कई प्राइवेट वाहन चालकों ने अपनी तरफ से रुचि दिखाते हुए एक्सप्रेसवे पर संचालन करने के लिए आवेदन किया भी है. अब जब राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी, तब परमिट को लेकर फैसला होगा जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस संचालकों को अनुमति मिलेगी और इससे यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी.

राज्य परिवहन प्राधिकरण यानि (एसटीए) की 15 मई सोमवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है. एसटीए सचिव ममता शर्मा ने बताया कि बैठक में तीन मार्गो पर 250 बसों के परमिट समेत नीतिगत मामलों में निर्णय लिया जाएगा. आगामी दिनों में बैठक की सूचना अलग से जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि जब भी बैठक होगी इस मामले पर निर्णय लेते हुए प्राइवेट वाहन संचालकों को मौका दिया जाएगा.

पढ़ेंः भारी वाहन चालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, परिवहन विभाग ने नामित की कंपनी

लखनऊः एक्सप्रेसवे से अपनी मंजिल तय करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. परिवहन विभाग इन यात्रियों को बसों की सुविधा मुहैया कराने के लिए परमिट देने का प्लान कर रहा है. तीन एक्सप्रेस वे पर शुरूआत में वातानुकूलित 250 लग्जरी बसों के परमिट दिए जाएंगे. परमिट आवेदन पर इसी माह मंजूरी मिलने के बाद बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

एक्सप्रेसवे पर आम जनता निजी वाहनों कम यात्रा करें, इसी मकसद से परिवहन विभाग की तरफ से प्राइवेट बस ऑपरेटरों को बस संचालन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. यह बस ऑपरेटर आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेस पर बस संचालन के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय पर अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. अगले माह एसटीए की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से लगातार प्राइवेट बस संचालकों से बस संचालन करने के लिए आवेदन मांगा गया है. कई प्राइवेट वाहन चालकों ने अपनी तरफ से रुचि दिखाते हुए एक्सप्रेसवे पर संचालन करने के लिए आवेदन किया भी है. अब जब राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी, तब परमिट को लेकर फैसला होगा जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस संचालकों को अनुमति मिलेगी और इससे यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी.

राज्य परिवहन प्राधिकरण यानि (एसटीए) की 15 मई सोमवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है. एसटीए सचिव ममता शर्मा ने बताया कि बैठक में तीन मार्गो पर 250 बसों के परमिट समेत नीतिगत मामलों में निर्णय लिया जाएगा. आगामी दिनों में बैठक की सूचना अलग से जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि जब भी बैठक होगी इस मामले पर निर्णय लेते हुए प्राइवेट वाहन संचालकों को मौका दिया जाएगा.

पढ़ेंः भारी वाहन चालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, परिवहन विभाग ने नामित की कंपनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.