ETV Bharat / state

साइकिल से किया जंगल दर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास साइकिल पर जंगल दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की उप्र राज्य शाखा शान-ए-अवध इकाई एवं साइक्लोपीडिया ग्रुप की ओर से किया गया.

ट्रैकिंग के दौरान सदस्य
ट्रैकिंग के दौरान सदस्य
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:25 AM IST

लखनऊ: यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की उप्र राज्य शाखा शान-ए-अवध इकाई एवं साइक्लोपीडिया ग्रुप ने शुक्रवार को जंगल दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के तहत सदस्यों ने साइकिल पर वन क्षेत्र का भ्रमण किया.

etv
ट्रैकिंग में पौधरोपण
25 सदस्यीय साइकिल दल पहले पहुंचा कैलाशपुरी धामइसमें लगभग 25 सदस्यीय साइकिल दल ने राजधानी के निकट कैलाशपुरी धाम के दर्शन किए एवं समीपवर्ती वन क्षेत्र का भ्रमण किया. साइकिल दल के सदस्य मुश्कीनगर ग्राम पहुंचे. मुश्कीनगर में दल का उत्साह से स्वागत किया गया. राजीव और सुरेशचंद्र ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. अति प्राचीन देव स्थल देखाउसके बाद दल कैलाशपुरी धाम दर्शन के लिए कैलाशपुरी जूना अखाड़े से संबंद्ध अति प्राचीन देव स्थल देखने गया. यह अनेकों तपस्वियों की तपस्थली है. देवपुरुषों की समाधियां भी हैं. इस स्थान को एक तीर्थस्थल के रूप में मान्यता है.वन क्षेत्र का भ्रमणदर्शन के बाद सभी तय कार्यक्रम के अनुसार समीप के वन क्षेत्र में गए. यहां एक सिद्ध संत की तपस्थली एवं कुटिया के दर्शन किए और वहां पौधरोपण किया. राजीव ने वन क्षेत्र में अनेकों दुर्लभ औषधियों के संबंध में जानकारियां दीं. घने वन क्षेत्र में दो स्थानीय नदियों 'पिनाकी' एवं 'कल्याणी' के तट पर भी सैर की. वापस आए मुस्कान नगरग्रुप के सभी सदस्य दो घंटे सफर करके वापस मुश्कीनगर आ गए. यहां इकाई चेयरमैन आशुतोष अग्रवाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक भूषण ने प्रमाणपत्र प्रदान किए. भ्रमण कार्यक्रम 120 किमी की साइकिलिंग, 7 किमी की जंगल ट्रैकिंग के बाद स्वादिष्ट व्यंजन व गीत संगीत के साथ सफर का सुखद समापन हुआ. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने 'शान ए अवध' इकाई एवं 'साइक्लोपीडिया लखनऊ' ने आभार व्यक्त किया. साइकिल दल में उपाध्यक्ष नवीन, कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र अस्थाना, आशीष सोनकर, सुदीप्तो दत्ता, उत्पल, प्रताप सिंह चौहान, ननमिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, आनेदेशवर सिंह, जयदीप, कार्तिकेय, विमल भट्टाचार्य, राजन गुप्ता, जयदीप शामिल थे.

लखनऊ: यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया की उप्र राज्य शाखा शान-ए-अवध इकाई एवं साइक्लोपीडिया ग्रुप ने शुक्रवार को जंगल दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के तहत सदस्यों ने साइकिल पर वन क्षेत्र का भ्रमण किया.

etv
ट्रैकिंग में पौधरोपण
25 सदस्यीय साइकिल दल पहले पहुंचा कैलाशपुरी धामइसमें लगभग 25 सदस्यीय साइकिल दल ने राजधानी के निकट कैलाशपुरी धाम के दर्शन किए एवं समीपवर्ती वन क्षेत्र का भ्रमण किया. साइकिल दल के सदस्य मुश्कीनगर ग्राम पहुंचे. मुश्कीनगर में दल का उत्साह से स्वागत किया गया. राजीव और सुरेशचंद्र ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया. अति प्राचीन देव स्थल देखाउसके बाद दल कैलाशपुरी धाम दर्शन के लिए कैलाशपुरी जूना अखाड़े से संबंद्ध अति प्राचीन देव स्थल देखने गया. यह अनेकों तपस्वियों की तपस्थली है. देवपुरुषों की समाधियां भी हैं. इस स्थान को एक तीर्थस्थल के रूप में मान्यता है.वन क्षेत्र का भ्रमणदर्शन के बाद सभी तय कार्यक्रम के अनुसार समीप के वन क्षेत्र में गए. यहां एक सिद्ध संत की तपस्थली एवं कुटिया के दर्शन किए और वहां पौधरोपण किया. राजीव ने वन क्षेत्र में अनेकों दुर्लभ औषधियों के संबंध में जानकारियां दीं. घने वन क्षेत्र में दो स्थानीय नदियों 'पिनाकी' एवं 'कल्याणी' के तट पर भी सैर की. वापस आए मुस्कान नगरग्रुप के सभी सदस्य दो घंटे सफर करके वापस मुश्कीनगर आ गए. यहां इकाई चेयरमैन आशुतोष अग्रवाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक भूषण ने प्रमाणपत्र प्रदान किए. भ्रमण कार्यक्रम 120 किमी की साइकिलिंग, 7 किमी की जंगल ट्रैकिंग के बाद स्वादिष्ट व्यंजन व गीत संगीत के साथ सफर का सुखद समापन हुआ. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने 'शान ए अवध' इकाई एवं 'साइक्लोपीडिया लखनऊ' ने आभार व्यक्त किया. साइकिल दल में उपाध्यक्ष नवीन, कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र अस्थाना, आशीष सोनकर, सुदीप्तो दत्ता, उत्पल, प्रताप सिंह चौहान, ननमिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, आनेदेशवर सिंह, जयदीप, कार्तिकेय, विमल भट्टाचार्य, राजन गुप्ता, जयदीप शामिल थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.