लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जीएसटी में 31 दिसंबर 2019 तक 25 लाख व्यापारियों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने महीने में दो बार समीक्षा करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने जिलों के वाणिज्य कर अधिकारियों को 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी में पंजीकरण के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाए. अधिक से अधिक पंजीकरण राजस्व व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के ही हित में है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए. जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा. इसके साथ ही उन्होंने रिटर्न फाइलिंग की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रिटर्न फाइलिंग में व्यापारियों की पूरी मदद करें. उपभोक्ता से वसूला जाने वाला जीएसटी हर हाल में सरकारी कोष में पहुंचना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी संग्रह में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए.
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर हाल में जीएसटी की चोरी को रोका जाए. बता दें कि प्रदेश में अभी तक करीब 15 लाख व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत हैं.