लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा इस समय लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान गन्ना किसानों के गन्ने की सुचारू रूप से चीनी मिलों में आपूर्ति कराने के लिए जोर दिया जा रहा है. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि खांडसारी और गुड़ उद्योग के लिए विगत 25 वर्षों में पहली बार 240 नए लाइसेंस जारी किए गए. इसका फायदा निश्चित रूप से प्रदेश में बड़ी संख्या में किसानों को मिलेगा.
यूपी में 32 हजार 800 मीट्रिक टन हो चुकी धान की खरीद
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा अब तक 32,800 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई. किसानों को मंडी परिषद 39.89 करोड़ धनराशि का भुगतान कर चुका है. परिषद के धान क्रय के नोडल अधिकारी/अपर निदेशक कुमार विनीत ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा धान खरीद का काम नियमित रूप से किया जा रहा है और किसानों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद को कुल एक लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है, जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.
18 सहकारी चीनी मिलों पेराई शुरू
बताते चलें कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि गन्ना किसानों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए मंत्री और अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. गन्ना किसानों के लिए कुल 24 सहकारी चीनी मिलों में से 18 में पेराई का भी काम शुरू कर दिया गया है.