लखनऊ: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के 24 कैदियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर की जेल में बंद 24 कैदियों को विशेष विमान के जरिए बीकेटी एयर बेस लाया गया.
जम्मू-कश्मीर की जेलों से हटाए गए कैदी-
- बीकेटी एयर बेस से कैदियों को विशेष वाहन से लखनऊ की गोसाईगंज जेल में शिफ्ट किया गया.
- जिला कारागार लखनऊ में पहले से ही आतंकियों और खूंखार अपराधियों समेत 47 कैदी बंद हैं.
- जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी, आतंकवादी और पत्थरबाज कैदियों को लखनऊ में शिफ्ट किया गया है.
- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लगातार कश्मीर की जेल में बंद कैदियों को देश की विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.
- इन सभी कैदियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.
- हाई सिक्योरिटी बैरक की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.