लखनऊ: डायल 112 मुख्यालय में 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गाजियाबाद उपकेंद्र में 50 पुलिस कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई थी. इनमें 11 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गाजियाबाद उपकेंद्र में एक कर्मी पहले से ही कोविड-19 संक्रमित था. वहीं लखनऊ में 12 पुलिस कर्मचारी संक्रमित हैं. ऐसे में डायल 112 में अब कुल 24 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
लखनऊ स्थित डायल 112 मुख्यालय में 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इनके संपर्क में आने वाले 40 कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गाजियाबाद में 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गाजियाबाद उपकेंद्र को 48 घंटे के लिए पुनः बंद कर दिया गया है.
एडीजी डायल 112 असीम अरुण ने बताया कि गाजियाबाद उपकेंद्र व लखनऊ मुख्यालय में कुल 24 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें उपकेंद्र के 8 आउटसोर्सिंग कर्मचारी व 3 पुलिस कर्मचारी हैं. डायल 112 की सेवा वर्क फ्रॉम होम से चल रही है. 140 कर्मचारी घर पर रहते हुए संवाद अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं प्रयागराज उपकेंद्र 30 कर्मचारी कार्यरत हैं.
डायल 112 कि आपातकाल सेवा एक तिहाई कैपेसिटी पर चल रही है. ऐसे में अगर डायल 112 पर किसी का फोन नहीं लग रहा है, तो वह डायल 112 के सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायतें या मदद मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बढ़ी गजराज की संख्या, प्रदेश के जंगलों में हैं ये हाथी