लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को राजधानी के सीएमओ कार्यालय की ओर 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके अलावा पहले से ही भर्ती कोरोना के 25 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
5 महिलाएं हैं और 18 पुरुष में कोरोना की पुष्टि
रविवार को स्वास्थ विभाग टीम ने 3809 घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना के सैंपल लिए गए. स्वास्थ विभाग की ओर से भेजी गई टीम में स्वास्थ्य विभाग का एक शख्स, प्रशासन का एक शख्स और पुलिस विभाग का एक शख्स शामिल था. सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीम ने 482 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर केजीएमयू जांच के लिए भेजे गए हैं. रविवार को राजधानी में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 5 महिलाएं और 18 पुरुष हैं.
23 नए मरीज मिले कोरोना संक्रमित
पॉजिटिव पाए गए लोगों में जफरखेड़ा से एक, चौपटिया से एक, एलडीए से तीन, मलिहाबाद से एक, चौक से एक, आरडीएसओ से एक, इंदिरा नगर से एक, मड़ियांव से एक, सरोजिनीनगर से एक, आलमबाग से एक, कृष्णानगर से एक, कमला नेहरू मार्ग से एक, हुसैनाबाद से एक, गोमती नगर से एक, मीराबाई मार्ग से दो, निरालानगर से एक, ठाकुरगंज से एक, राजेंद्र नगर से एक, आईएम रोड से एक और रुचि खंड से एक शख्स शामिल है. इन सभी को राजधानी के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
25 मरीज हुए डिस्चार्ज
इसके अलावा राजधानी में आज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कुल 25 कोरोना संक्रमितों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया है. इन रोगियों में केजीएमयू के तीन, एसजीपीजीआई के तीन, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल से 12, राम मनोहर लोहिया संस्थान से एक और आरएसएम अस्पताल से 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
लखनऊ में मिले 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज - लखनऊ में कोरोना के 23 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं स्वास्थ विभाग की टीम ने 3809 घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को राजधानी के सीएमओ कार्यालय की ओर 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके अलावा पहले से ही भर्ती कोरोना के 25 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
5 महिलाएं हैं और 18 पुरुष में कोरोना की पुष्टि
रविवार को स्वास्थ विभाग टीम ने 3809 घरों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना के सैंपल लिए गए. स्वास्थ विभाग की ओर से भेजी गई टीम में स्वास्थ्य विभाग का एक शख्स, प्रशासन का एक शख्स और पुलिस विभाग का एक शख्स शामिल था. सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीम ने 482 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर केजीएमयू जांच के लिए भेजे गए हैं. रविवार को राजधानी में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 5 महिलाएं और 18 पुरुष हैं.
23 नए मरीज मिले कोरोना संक्रमित
पॉजिटिव पाए गए लोगों में जफरखेड़ा से एक, चौपटिया से एक, एलडीए से तीन, मलिहाबाद से एक, चौक से एक, आरडीएसओ से एक, इंदिरा नगर से एक, मड़ियांव से एक, सरोजिनीनगर से एक, आलमबाग से एक, कृष्णानगर से एक, कमला नेहरू मार्ग से एक, हुसैनाबाद से एक, गोमती नगर से एक, मीराबाई मार्ग से दो, निरालानगर से एक, ठाकुरगंज से एक, राजेंद्र नगर से एक, आईएम रोड से एक और रुचि खंड से एक शख्स शामिल है. इन सभी को राजधानी के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
25 मरीज हुए डिस्चार्ज
इसके अलावा राजधानी में आज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कुल 25 कोरोना संक्रमितों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया है. इन रोगियों में केजीएमयू के तीन, एसजीपीजीआई के तीन, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल से 12, राम मनोहर लोहिया संस्थान से एक और आरएसएम अस्पताल से 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.