लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह इस बार यूनिवर्सिटी टॉपर और कुलाधिपति मेडल विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहसिन अफरोज को दिया जाएगा. इसके अलावा 112 पीएचडी उपाधि भी प्रदान की जाएगी. इस बार के पीएचडी प्राप्त करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी भी शामिल हैं. इसके अलावा कमल रानी वरुण स्मृति मेडल पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर की बीटेक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की छात्रा प्रज्ञा गौतम को दिया जाएगा. इसके साथ ही कुल 95 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे.
पहली बार तीन स्टार्टअप को भी दिया जाएगा अवार्ड : विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में इस बार से तीन स्टार्टअप्स को भी अवार्ड प्रदान किया जाएगा. इसमें एक अवार्ड बेस्ट वुमन लेट स्टार्टअप अवार्ड, दूसरा बेस्ट सोशल इंपैक्ट स्टार्टअप अवार्ड और तीसरा बेस्ट टेक इन्नोवेशन स्टार्टअप अवार्ड शामिल है. बेस्ट वुमन लेट स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में एक महिला डायरेक्टर का 25% हिस्सेदारी होना अनिवार्य है. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगे, जबकि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एक्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शामिल होंगे.
49452 छात्रों को प्रदान की जाएगी डिग्री : इस बार के दीक्षांत समारोह में 39 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर, 27 ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा कुल 49452 छात्र-छात्राओं को बीटेक सहित विभिन्न कोर्सों की डिग्री प्रदान की जाएगी.