लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के 21 हजार से अधिक आरक्षी (21295 constable of UP Police) जल्द ही प्रमोशन पाकर मुख्य आरक्षी बन जाएंगे. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर डीजीपी मुख्यालय को प्रमोशन पाने वाले आरक्षियों की सूची भेज दी है. अब डीजीपी डीएस चौहान के अनुमोदन के बाद प्रमोट हुए आरक्षियों की सूची संबंधित जिले को भेज दी जाएगी.
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय ने बोर्ड के पास वर्ष 2011 बैच तक के आरक्षियों के प्रमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा था. इस सूची में कुल 21,777 आरक्षी प्रमोशन की रेस में थे. जिनकी स्क्रीनिंग करने के लिए बोर्ड ने 6 विभागीय प्रोन्नति समिति गठित की थी. इन समितियों ने एक-एक सिपाही की स्क्रीनिंग कर कुल 21,295 को प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाया है.
डीजी भर्ती बोर्ड के मुताबिक, बोर्ड ने स्क्रीनिंग में उपयुक्त पाए 21295 आरक्षियों की पूरी सूची डीजीपी मुख्यालय को भेज दी है. मुख्यालय से पदोन्नत आरक्षियों की सूची जिलों में भेजेगा, जिसके बाद संबंधित जिले में प्रमोशन पाए आरक्षियों के कैरेक्टर रोल का सत्यापन होगा. यह प्रक्रिया होने के बाद संबंधित जिले का पुलिस कप्तान संबंधित आरक्षी को प्रमोशन देकर मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबिल) के पद पर प्रमोट कर देंगे.
यह भी पढ़ें : लविवि में कार्यकम के दौरान छात्रों के बीच तनातनी, मौके पर पंहुची पुलिस