लखनऊ: उत्तर रेलवे के कई रेल कर्मियों ने ट्रेनों के बेहतर संचालन और दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसको देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने 21 रेल कर्मियों को डीआरएम सेफ्टी अवॉर्ड से नवाजा है.
इन विभागों के रेलकर्मी हुए सम्मानित
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि संरक्षित गाड़ी परिचालन एवं दुर्घटना रहित रेल संचालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्रेन संचालन से जुड़े 21 रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया. परिचालन विभाग के 11, लोको से छह, कैरिज एंड वैगन के दो, विद्युत कर्षण व इंजीनियरिंग विभाग से एक-एक कर्मचारियों को ये सम्मान मिला है. ये अधिकारी ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने व जागरूकता दिखाकर ट्रेन दुर्घटनाओं को बचाने के लिए सम्मानित किए गए हैं. मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने इन्हें सम्मानित किया. कर्मचारियों को अन्य साथी कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई.
ये तीन रेलकर्मी जीएम संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित
इस अवसर पर तीन महाप्रबन्धक संरक्षा पुरुस्कार से सम्मानित रेलकर्मियों को भी सम्मान दिया गया. इन रेलकर्मियों में रवि कुमार, पॉइंट्स मैन शाहगंज, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, की मैन हैदरगढ़ और संजय कुमार यादव, टेक्निशियन वाराणसी को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम में एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीएसओ संतोष कुमार, सीनियर डीएमई राजीव गुप्ता और सीनियर डीओएम निशांत नारायण भी मौजूद रहे.