लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े आंकड़े अब भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1 दिन में सबसे अधिक 2083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के एक दिन में हुई मौत के आंकड़ों से संक्रमण के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले
प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 308 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह आंकड़े किसी भी जिले में मिले अब तक की सर्वाधिक आंकड़ों में रिकॉर्ड बन गया है. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद 179 नए और गौतमबुद्धनगर में 143 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
प्रदेश भर में अब तक 932 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होने पर 24 घंटों में प्रदेशभर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल संख्या 26675 हो गयी है. वर्तमान में कुल 15720 एक्टिव केस हैं जो कि अस्पताल में भर्ती हैं.
एक दिन में 34 कोरोना मरीजों की मौत
वहीं अब तक 1 दिन में कोरोना से सबसे अधिक मौतों का रिकॉर्ड भी गुरुवार को टूट गया है. पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कुल मृत्यु का आंकड़ा 1046 के पर पहुंच गया है.