लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 924 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं 550 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. साथ ही संक्रमण की वजह से 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
केजीएमयू में हुआ 200वां प्लाज्मा डोनेट
केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट में 200वां प्लाज्मा डोनेट किया गया. यह संस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है. वहीं अब तक 180 कोविड के गंभीर मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है.
कोविड कंट्रोल रूम ने मरीजों का लिया हाल
कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4295 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई. इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 203 मरीजों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया गया. हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 नंबर पर कॉल करके कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
साइन किया एमओयू
केजीएमयू और इंडियन आर्मी एचक्यू सेंटल कमांड के बीच सोमवार को एक एमओयू पर साइन किया गया. यह साइन केजीएमयू वीसी लेफ्टीनेंट जरनल डॉ. बिपिन रावत और मेजर जरनल रमेश कौशिक, कमांडेंट कमांड हॉस्पिटल के द्वारा किया गया. जिसके तहत इंडियन आर्मी में होने वाली कैज्यूलटी, बेहतर प्रबंधन और मेडिकल केयर मैनेजमेंट का काम किया जाएगा.
गोमती नगर में मिले 42 संक्रमित
राजधानी का वीआइपी इलाका माना जाने वाले गोमती नगर में सर्वाधिक 42 केस सामने आए है. इसके अलावा आशियाना में 19, इंदिरा नगर में 33, आलमबाग में 12, ठाकुरगंज में 17, तालकटोरा में 20, हसनगंज में 10, गोमती नगर में 42, हजरतगंज में 21, मड़ियांव में 29, रायबरेली रोड में 28, अलीगंज में 26, जानकीपुरम में 24, महानगर में 16, कैंट में 18, चौक में 23, चिनहट में 12, नाका में 15, सरोजनीनगर में 10 और गुडंबा में 10 समेत अन्य इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
8892 सैंपल लिए गए
सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य टीमों द्वारा 8892 लोगों के सैंपल लिए गए है. जिनको जांच के लिए भेजा गया है. वहीं कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 183 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती किया गया. जिसमें देर शाम तक 121 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है. बाकि 62 रोगियों ने होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध किया है. इस समय राजधानी में एक्टिव आइसोलेशन में 5474 मरीज है. जबकि 31898 लोग होम आइसालेशन पूरा कर चुके है.