लखनऊः राजधानी में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह बाजार सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था. वहीं, दूसरी तरफ विभूति खंड एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. शिक्षिका को रोज की तरह उसका पति वैन में बैठान के लिए ले जा रहा था. वाहन की टक्कर से पति भी घायल हो गया. दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वाहनों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, वीरपुर गोसाईंगंज के रहने वाले रामजीवन (50) अपने साथी के साथ बाइक से खजौली बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने रामजीवन की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रामजीवन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठा साथी मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल साथी मनोज को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. रामजीवन के भतीजे गुरुप्रसाद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार लखनऊ के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा (63) अपनी पत्नी सीमा (58) को हर रोज की तरह स्कूल जाने वाली वैन पकड़ने के लिए स्कूटी से घर से कमता चौराहा जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुनील और उनकी पत्नी सीमा को गंभीर चोट आ गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने शिक्षिका सीमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सुनील कुमार का इलाज जारी है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Accident In Bijnor: घर के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, मकान में मौजूद 2 मासूम की मौत