लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए 99 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 125 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में 12,375 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई हैं. वैक्सीनेशन प्रभारी एमके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ में 39 वैक्सीनेशन सेंटर पर 99 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 125 स्वास्थ कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को वैक्सीनेशन के लिए 14 कोल्ड चेन सेंटर बनाए गए हैं. बुधवार को प्रत्येक कोल्ड चेन सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. बृहस्पतिवार को वैक्सीनेशन से पहले सुबह 8 बजे वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी.
शुक्रवार को भी होगा वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत बचे स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 5 फरवरी शुक्रवार को प्रथम चरण का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा. पांच फरवरी गुरुवार को ही वैसीनेशन का दूसरा चरण शुरू कर दिया जाएगा. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. शुक्रवार के लिए राजधानी लखनऊ में 75 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं, जहां पर 9375 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश में किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत 4 व 5 फरवरी को जहां प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर 5 फरवरी को दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 4 व 5 फरवरी को 2352 बूथों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. 4 व 5 फरवरी को 2.45 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. गुरुवार को 1600 वैक्सीनेशन बूथों पर 1,77,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. शुक्रवार को 752 बूथों पर हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अब तक 4,65,693 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है.