लखनऊ: सीडीओ संदीप बंसल ने शनिवार को बख्शी का तालाब तहसील के चिनहट ब्लॉक की गौशाला केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां दो गोवंश मृत पाए गए. जिस पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए सीडीओ ने सचिव नूर आलम सिद्दिकी, उप-पशु चिकित्सा अधिकारी अनुराधा सहित कई गैर-जिमेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े दिशा निर्देशों के बाद भी गौशाला में जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.
- शनिवार को सीडीओ संदीप बंसल बख्शी का तालाब तहसील की गौशाला केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
- गौशाला केंद्र में दो गोवंश मृत मिले. यही नहीं, गौशाला में गंदगी भी देखने को मिली.
- इस मामले पर गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
- सीडीओ ने इनके खिलाफ विभागीय चार्जशीट दाखिल करने की बात भी कही है.
इसे भी पढ़ें - बाराबंकी: हजरतपुर गौशाला में 30 गोवंशों की मौत, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
बख्शी का तालाब तहसील इलाके में गौशाला केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला केंद्र में दो गोवंश मृत पाए गए. इनका पोस्टमॉर्टम कराने के बाद इनकी मौतों के कारण का पता लगाया जाएगा. गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- मनीष बंसल, सीडीओ