लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. मंगलवार को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मरीज मिलने का आंकड़ा 2000 के आस-पास बना हुआ है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण 1948 नए मामले सामने आए हैं.
मंगलवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले, यहां 215 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा गाजियाबाद में 115, मेरठ में 115, गौतमबुद्ध नगर में 169, बरेली में 26 नए मामले सामने आए. प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है. यह सभी बीते कई दिनों से प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे.
प्रदेशभर में बीते 24 घंटे मे 2210 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए. प्रदेश भर में कोरोना के कुल 22,538 केस हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 7089 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 4,57,708 कोरोना मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.