लखनऊः योगी सरकार ने प्रदेश के तकनीकी संस्थानों की सूरत बदलने की योजना शुरू कर दी है. जिसके तहत एकेटीयू ने प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालयों समेत शासकीय संस्थानों में डिजिटल और फिजिक्ल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाने की तैयारी की है. इसके लिए एकेटीयू की ओर से 100 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है.
सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
योजना का शुभारंभ मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक तकनीकी संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सुविधाएं बढ़ाने के लिए 190 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. प्राविधिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, प्रदेश के शासकीय संस्थानों और दो तकनीकी विश्वविद्यालयों (कानपुर का एचबीटीयू व गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय) में डिजिटलाइजेशन आदि को बढ़ाने का काम किया जाएगा. इससे छात्रों को और बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सकेगा. साथ ही संस्थानों में छात्रों के लिए कोविड प्रोटोकाल के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ाया जाएगा.
इन काॅलेजों में होगा सुधार
बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के एक दर्जन से अधिक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व तकनीकी विश्वविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम किया जाएगा. इस योजना के तहत लखनऊ के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र, आजमगढ़, बांदा, मैनपुरी, बिजनौर को 10 करोड़ रुपये से विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा नोएडा स्थित यूपी डिजाइन इंस्टीट्यूट, कानपुर का यूपीटीटीआई को दस-दस करोड़ रुपये, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज व आईईटी लखनऊ को 25 करोड़ रुपये, एचबीटीयू कानपुर व एमएमटीयू गोरखपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर 25 करोड़ रुपये से डेवलप किया जा रहा.