लखनऊ: राजधानी मे हरदोई जा रही सवारियों से भरी बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इनमें से 19 से घायल हो गए. इसके साथ ही बाइक सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 19 घायल यात्रियों में से 6 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर ट्रक-कार की भिड़ंत, 3 की मौत समेत 4 घायल
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
- घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ रोड की है.
- लखनऊ से हरदोई जा रही प्राइवेट बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गई.
- हादसे में दोपहिया वाहन सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में 19 यात्री घायल हो गए.
- घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
एसएम काशिम, क्षेत्राधिकारी