ETV Bharat / state

18-44 वर्ष वालों को 10 केंद्रों पर लगेगा टीका - 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन

एक मई से सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो जाएगा. लखनऊ में 10 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा.

लखनऊ:
लखनऊ:
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:17 PM IST

लखनऊ: शहर में 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वाले तीन हजार लोगों को 10 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी. शनिवार को सिर्फ कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लगेगा. साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए, जिन लोगों को स्लॉट नहीं मिला था, उनके लिए शुक्रवार को शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया.

ये बोले एसीएमओ
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक शनिवार को केवल तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसमें एसजीपीजीआइ, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, लोकबंधु राजनरायण, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, भाऊराव देवरस अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल व अवंतीबाई अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए सभी केंद्रों पर वैक्सीन भिजवाई जा रही है.


सभी को लगेगी को-वैक्सीन की डोज
सभी 10 अस्पतालों में को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी. को-वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट वायरस से भी लड़ने में सक्षम है. इसलिए सरकार ने सभी केंद्रों पर को-वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई


निजी अस्पताल सीधे कंपनी से खरीद कर तय करेंगे रेट
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इस बार निजी अस्पतालों को सरकार वैक्सीन नहीं देगी, बल्कि वह खुद भारत बायोटेक या सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे वैक्सीन जरूरत के हिसाब से खरीद सकेंगे, साथ ही वैक्सीन का रेट निर्धारित कर सकेंगे. अब तक जितने केंद्रों को पहले वैक्सीन दी गई थी, उन्हें शुक्रवार को शाम पांच बजे के बाद बची डोज को वापस करने के लिए कह दिया गया है. सभी निजी अस्पताल बची हुई डोज जिला मुख्यालय में जमा करेंगे. वहीं संक्रमित लोग भी रिपोर्ट निगेटिव आने के 15 दिन बाद ही वैक्सीन लगवा सकेंगे.

लखनऊ: शहर में 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वाले तीन हजार लोगों को 10 केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी. शनिवार को सिर्फ कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लगेगा. साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए, जिन लोगों को स्लॉट नहीं मिला था, उनके लिए शुक्रवार को शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया.

ये बोले एसीएमओ
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक शनिवार को केवल तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसमें एसजीपीजीआइ, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, लोकबंधु राजनरायण, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, भाऊराव देवरस अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल व अवंतीबाई अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए सभी केंद्रों पर वैक्सीन भिजवाई जा रही है.


सभी को लगेगी को-वैक्सीन की डोज
सभी 10 अस्पतालों में को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी. को-वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट वायरस से भी लड़ने में सक्षम है. इसलिए सरकार ने सभी केंद्रों पर को-वैक्सीन लगवाने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई


निजी अस्पताल सीधे कंपनी से खरीद कर तय करेंगे रेट
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इस बार निजी अस्पतालों को सरकार वैक्सीन नहीं देगी, बल्कि वह खुद भारत बायोटेक या सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे वैक्सीन जरूरत के हिसाब से खरीद सकेंगे, साथ ही वैक्सीन का रेट निर्धारित कर सकेंगे. अब तक जितने केंद्रों को पहले वैक्सीन दी गई थी, उन्हें शुक्रवार को शाम पांच बजे के बाद बची डोज को वापस करने के लिए कह दिया गया है. सभी निजी अस्पताल बची हुई डोज जिला मुख्यालय में जमा करेंगे. वहीं संक्रमित लोग भी रिपोर्ट निगेटिव आने के 15 दिन बाद ही वैक्सीन लगवा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.