ETV Bharat / state

UP में 18 IAS और 19 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती - उत्तर प्रदेश लॉकडाउन समाचार

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 2019 बैच के 18 प्रशिक्षु आइएएस अफसरों को सहायक मजिस्ट्रेट और सहायक कलेक्टर के रूप में पहली तैनाती मिली है. इसके अलावा यूपीपीएससी के भी 2017 बैच के 10 अफसरों को उपजिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती दी गई है.

ias and pcs officers get new deployment in up
18 आईएएस और 19 पीसीएस अफसरों को मिली नई तैनाती.
author img

By

Published : May 2, 2020, 6:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों को जिला प्रशिक्षण के लिए सहायक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कलेक्टर के रूप में तैनाती दी गई है. यह सभी नवचयनित अधिकारी 8 मई को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से अवमुक्त होने के पश्चात संबंधित जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे.

नव चयनित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल को बाराबंकी, जुनैद अहमद को बरेली, गुंजन द्विवेदी को बुलंदशहर, दीक्षा जैन को मथुरा, अनुराग जैन को गोरखपुर, हिमांशु नागपाल को सहारनपुर, सौम्या गुरुनानी को मेरठ, अंकुर कौशिक को आगरा, अमृतपाल कौर को मुजफ्फरनगर, लक्ष्मी एन को हरदोई, सूरज पटेल को बहराइच, मनीष मीना को वाराणसी, पूजा यादव को कानपुर नगर, अमित काले को आगरा, प्रशांत नागर को अयोध्या, सुमित यादव को देवरिया, प्रणता ऐश्वर्य को लखनऊ और सान्या छाबरा को बुलंदशहर में तैनाती मिली है.

दो प्रशिक्षु आईएएस का स्थानान्तरण
वहीं यूपी में दो प्रशिक्षु आईएएस अफसर सौरव गंगवार और जयंत कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है. शाहजहांपुर में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात सौरव गंगवार को सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर आगरा एवं अयोध्या में तैनात सहायक कलेक्टर जयंत कुमार को कानपुर नगर भेजा गया है.

प्रशिक्षण के लिए जिलों में भेजे गए पीसीएस अफसर
आईएएस अफसरों के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अफसरों को भी तैनाती मिली है. यूपीपीएससी 2017 से चयनित अफसरों को उपजिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है. चयनित अफसरों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक उक्त जिले में प्रशिक्षण के लिए कार्य करना होगा. 19 अफसरों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

नव चयनित पीसीएस अफसर अमित शुक्ला को मिर्जापुर में तैनात किया गया है. अनुपम मिश्रा को सीतापुर, मीनाक्षी पांडे को वाराणसी, शत्रुघ्न पाठक को गोंडा, निधि डोडवाल को रामपुर, बुशरा बानो को फिरोजाबाद और गोविंद मौर्य को लखनऊ में पहली तैनाती मिली है.

Lockdown effect: बाहर कोरोना, झुग्गी-झोपड़ियों में पेट की आग बुझाने का रोना

अनुराग प्रसाद को जौनपुर, दिव्या ओझा को रायबरेली, अनुपम कुमार मिश्रा को बस्ती, अंकित शुक्ला को उन्नाव, बरखा सिंह को शाहजहांपुर, महिपाल सिंह को बदायूं, योगेश कुमार गोंड को पीलीभीत, दीपक कुमार पाल को कानपुर नगर, रेनू को लखीमपुर खीरी, जगमोहन गुप्ता को मुरादाबाद, अभिनव कनौजिया को बिजनौर और कंचन को प्रयागराज में तैनाती मिली है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों को जिला प्रशिक्षण के लिए सहायक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कलेक्टर के रूप में तैनाती दी गई है. यह सभी नवचयनित अधिकारी 8 मई को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से अवमुक्त होने के पश्चात संबंधित जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे.

नव चयनित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल को बाराबंकी, जुनैद अहमद को बरेली, गुंजन द्विवेदी को बुलंदशहर, दीक्षा जैन को मथुरा, अनुराग जैन को गोरखपुर, हिमांशु नागपाल को सहारनपुर, सौम्या गुरुनानी को मेरठ, अंकुर कौशिक को आगरा, अमृतपाल कौर को मुजफ्फरनगर, लक्ष्मी एन को हरदोई, सूरज पटेल को बहराइच, मनीष मीना को वाराणसी, पूजा यादव को कानपुर नगर, अमित काले को आगरा, प्रशांत नागर को अयोध्या, सुमित यादव को देवरिया, प्रणता ऐश्वर्य को लखनऊ और सान्या छाबरा को बुलंदशहर में तैनाती मिली है.

दो प्रशिक्षु आईएएस का स्थानान्तरण
वहीं यूपी में दो प्रशिक्षु आईएएस अफसर सौरव गंगवार और जयंत कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है. शाहजहांपुर में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात सौरव गंगवार को सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर आगरा एवं अयोध्या में तैनात सहायक कलेक्टर जयंत कुमार को कानपुर नगर भेजा गया है.

प्रशिक्षण के लिए जिलों में भेजे गए पीसीएस अफसर
आईएएस अफसरों के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित अफसरों को भी तैनाती मिली है. यूपीपीएससी 2017 से चयनित अफसरों को उपजिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है. चयनित अफसरों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक उक्त जिले में प्रशिक्षण के लिए कार्य करना होगा. 19 अफसरों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

नव चयनित पीसीएस अफसर अमित शुक्ला को मिर्जापुर में तैनात किया गया है. अनुपम मिश्रा को सीतापुर, मीनाक्षी पांडे को वाराणसी, शत्रुघ्न पाठक को गोंडा, निधि डोडवाल को रामपुर, बुशरा बानो को फिरोजाबाद और गोविंद मौर्य को लखनऊ में पहली तैनाती मिली है.

Lockdown effect: बाहर कोरोना, झुग्गी-झोपड़ियों में पेट की आग बुझाने का रोना

अनुराग प्रसाद को जौनपुर, दिव्या ओझा को रायबरेली, अनुपम कुमार मिश्रा को बस्ती, अंकित शुक्ला को उन्नाव, बरखा सिंह को शाहजहांपुर, महिपाल सिंह को बदायूं, योगेश कुमार गोंड को पीलीभीत, दीपक कुमार पाल को कानपुर नगर, रेनू को लखीमपुर खीरी, जगमोहन गुप्ता को मुरादाबाद, अभिनव कनौजिया को बिजनौर और कंचन को प्रयागराज में तैनाती मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.