लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर पुस्तक मेले का आगाज होने जा रहा है. 17 वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन 20 सितंबर से मोती महल लॉन में किया जाएगा. इस आयोजन में इस वर्ष कई ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं जिसकी वजह से यह पुस्तक मेला कुछ खास होने वाला है.
पुस्तक मेले का किया जा रहा आयोजन
20 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इस बार गुजरात राज्य को अतिथि राज्य बनाया गया है. 20 से 29 सितंबर तक चलने वाली 10 दिवसीय 17वें पुस्तक मेले के बारे में पुस्तक मेले के संयोजक मनोज चंदेल ने बताया कि 2003 से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 200 से भी अधिक स्टॉल्स में लगाए जाते हैं और राष्ट्रीय स्तर तक के किताबें और प्रकाशन एक जगह पर इकट्ठा की जाती है.
इसे भी पढे़ें:- लखनऊ में सजी युवा शायरों की महफिल में महकी गजलें और नज्में
जानिए इस मेले में क्या रहेगी खास
मोदी की कटआउट बुक इस मेले की मुख्य आकर्षण केन्द्र रहेगी. वहीं गांधीजी के 150वीं जयंती पर इस पुस्तक मेले को लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय पुस्तक मेला के डायरेक्टर आकर्षण जैन कहते हैं कि इस पुस्तक मेला में यूं तो हर साल कुछ न कुछ नया होता है पर इस वर्ष इसमें कई खास चीजें शामिल होंगी. इस मेले का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कट आउट बुक शामिल होगी. इस बुक को अपूर्व शाह ने लिखा है और यह नवरंग प्रकाशन अहमदाबाद की तरफ से प्रकाशित होकर आएगी.
इसकी खास बात यह है कि यह 77 किलो की किताब है और 5 फुट 7 इंच ऊंची बनाई गई है. इसके अलावा पुस्तक मेला में पुस्तकों के साथ कुछ ऐसी चीजों को भी शामिल किया जाएगा जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से कहीं न कहीं जुड़ी हुई हो, जैसे कि जूट के बैग, स्टेशनरी शॉप, आध्यात्मिक चीजों से जुड़े हुए स्टॉल्स और स्टेशनरी आदि के सामान इसमें शामिल किए जाते रहे हैं.