लखनऊ : यूपी में बुधवार को 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में सिर्फ 8 जिलों में ही नए मरीज मिले हैं. अधिकतम जिलों में कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं मिले हैं. इस अवधि में 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें, कि बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 252 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई थी. ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है.
प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 624 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में हुई कोविड टेस्टिंग में प्रदेश के 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला. वर्तमान में 196 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है. प्रदेश में औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.
कोविड टीकाकरण के लिए प्रदेश की 52.78% आबादी में कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. अब तक 7 करोड़ 94 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसी प्रकार 1 करोड़ 73 लाख लोगों ने टीके की दोनों डोज ले लिए हैं. प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 9 करोड़ 68 लाख से अधिक हो चुका है. यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. अब तक 7 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 सैम्पलों की कोविड जांच की जा चुकी है. यह यूपी में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है.
कोविड की वर्तमान स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जनपदों अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर जिलों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए हैं.
राजधानी में मंडरा रहा डेगू का खतरा
लखनऊ में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ रहा है. बुधवार को अलग-अलग अस्पतालों की ओपीडी में 16 से अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीज अपने-अपने घरों में इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव आए लोगों के घरों के आसपास एंटीलार्वा का छिड़काव कराया है. कमांड सेंटर से घर पर रुके मरीजों का हाल लिया जा रहा है.
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज पॉजिटिव आए हैं. ओपीडी में आए 9 मरीज कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव आए. कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव आए 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी क्रम में लोकबंधु अस्पताल की ओपीडी में 4 मरीज कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. मरीजों के नमूने का एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है. लोकबंधु अस्पताल में 2 नए भर्ती हुए हैं, जबकि 2 मरीजों को स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सिविल अस्पताल की ओपीडी में 3 मरीज डेंगू पॉजिटिव आए हैं.
बता दें, कि लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में 17 सितंबर को एक कोशोरी की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. फैजुल्लागंज के मामा कॉलोनी की रहने वाली 16 वर्षीय तरन्नुम 15 सितंबर से बुखार आ रहा था. किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिए लेकर गए. इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई. अब तक कई बच्चे बुखार की जद में आ चुके हैं. इसमें रंजना, राजन, रीना, नैना, शिवानी, पूनम का इलाज चल रहा है.
इसे पढ़ें- जबरन धर्मांतरण मामला: मौलाना कलीम सिद्दीकी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल