ETV Bharat / state

यूपी में 167 डिप्टी एसपी के तबादले, लखनऊ प्रयागराज व कानपुर के ACP हुए इधर से उधर, देखिए तबादला सूची

यूपी में 167 डिप्टी एसपी के तबादले हुए हैं. लखनऊ प्रयागराज व कानपुर के ACP हुए इधर से उधर हुए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोे्ि
ो्ेि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:58 AM IST

Etv bharat
सूची एक.
Etv bharat
सूची दो.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. ये तबादले 167 डिप्टी एसपी के हुए हैं, इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के 8 सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल है. इसके अलावा कानपुर , प्रयागराज और गाजियाबाद के भी सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर ऑर्डर जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने कहा है कि बिना किसी देरी किए तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग ली जाए.

Etv bharat
सूची तीन.
Etv bharat
सूची चार.

हीरालाल कैनौजिया फिरोजाबाद से बहराइच, कमलेश कुमार फिरोजाबाद से कन्नौज, देवेंद्र सिंह फिरोजाबाद से कानपुर देहात, राजवीर सिंह फिरोजाबाद से बांदा, रविकांत परासर मथुरा से सहारनपुर, राम मोहन शर्मा मथुरा से औरैया, निलेश मिश्र मथुरा से बरेली, गौरव कुमार त्रिपाठी मथुरा से गोरखपुर , मोहसिन खान अलीगढ़ से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, सुमन कनौजिया अलीगढ़ से गोरखपुर, विशाल चौधरी अलीगढ़ से पीलीभीत, राघवेंद्र सिंह राठौड़ एटा से संतकबीरनगर, सुरेंद्र सिंह हाथरस से अयोध्या, दीपक कुमार पंत कासगंज से अमरोहा, प्रमोद सिंह यादव अयोध्या से बलरामपुर, सत्येंद भूषण तिवारी अयोध्या से मथुरा, सुरेंद्र प्रताप तिवारी अयोध्या से प्रयाग्रार पीएसी 42वी वाहिनी और शैलेंद्र प्रताप गौतम अयोध्या से इटावा भेजे गए है.

Etv bharat
सूची पांच.
Etv bharat
सूची छह.
इसी तरह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैयार सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी यूपी पीसीएल मेरठ, अनूप कुमार सिंह गाजीपुर, दिलीप कुमार सिंह कानपुर नगर, सौफुद्दीन बैग लखनऊ से प्रयागराज , प्रकाश चंद्र अग्रवाल मेरठ, सुनील कुमार शर्मा हरदोई, आशुतोष कुमार को मेरठ भेजा गया है। इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त विकास पांडे डिप्टी एसपी रेलवे लखनऊ, संतोष कुमार बलिया, अकमल खान अलीगढ़, ब्रज नारायण सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और इंद्रपाल रायबरेली से लखनऊ भेजे गए है. इसके अलावा भी अन्य 167 अधिकारियों के तबादले किए गए है.
Etv bharat
सूची सात.
Etv bharat
सूची आठ.

ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

Etv bharat
सूची एक.
Etv bharat
सूची दो.

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. ये तबादले 167 डिप्टी एसपी के हुए हैं, इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के 8 सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल है. इसके अलावा कानपुर , प्रयागराज और गाजियाबाद के भी सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर ऑर्डर जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत ने कहा है कि बिना किसी देरी किए तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग ली जाए.

Etv bharat
सूची तीन.
Etv bharat
सूची चार.

हीरालाल कैनौजिया फिरोजाबाद से बहराइच, कमलेश कुमार फिरोजाबाद से कन्नौज, देवेंद्र सिंह फिरोजाबाद से कानपुर देहात, राजवीर सिंह फिरोजाबाद से बांदा, रविकांत परासर मथुरा से सहारनपुर, राम मोहन शर्मा मथुरा से औरैया, निलेश मिश्र मथुरा से बरेली, गौरव कुमार त्रिपाठी मथुरा से गोरखपुर , मोहसिन खान अलीगढ़ से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, सुमन कनौजिया अलीगढ़ से गोरखपुर, विशाल चौधरी अलीगढ़ से पीलीभीत, राघवेंद्र सिंह राठौड़ एटा से संतकबीरनगर, सुरेंद्र सिंह हाथरस से अयोध्या, दीपक कुमार पंत कासगंज से अमरोहा, प्रमोद सिंह यादव अयोध्या से बलरामपुर, सत्येंद भूषण तिवारी अयोध्या से मथुरा, सुरेंद्र प्रताप तिवारी अयोध्या से प्रयाग्रार पीएसी 42वी वाहिनी और शैलेंद्र प्रताप गौतम अयोध्या से इटावा भेजे गए है.

Etv bharat
सूची पांच.
Etv bharat
सूची छह.
इसी तरह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैयार सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी यूपी पीसीएल मेरठ, अनूप कुमार सिंह गाजीपुर, दिलीप कुमार सिंह कानपुर नगर, सौफुद्दीन बैग लखनऊ से प्रयागराज , प्रकाश चंद्र अग्रवाल मेरठ, सुनील कुमार शर्मा हरदोई, आशुतोष कुमार को मेरठ भेजा गया है। इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त विकास पांडे डिप्टी एसपी रेलवे लखनऊ, संतोष कुमार बलिया, अकमल खान अलीगढ़, ब्रज नारायण सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और इंद्रपाल रायबरेली से लखनऊ भेजे गए है. इसके अलावा भी अन्य 167 अधिकारियों के तबादले किए गए है.
Etv bharat
सूची सात.
Etv bharat
सूची आठ.

ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.