लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. रविवार को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,647 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में 22,965 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
इन 5 जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए
इन जिलों में सोमवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए, जिनमें राजधानी लखनऊ में 207, गाजियाबाद में 61, मेरठ में 102, गौतम बुद्ध नगर में 163, बरेली में 20 कोरोना के मरीज सामने आए हैं.
प्रदेश में सोमवार को कोरोना से 25 मौतें
प्रदेश भर में सोमवार को कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है. यह लोग सभी बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे. जहां पर इनका इलाज चल रहा था. इसके बाद सोमवार को इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटे मे 1895 लोगों को कोरोना से सही भी किया जा चुका है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25 लोगों की मौत हो गई है.