ETV Bharat / state

यूपी में बिजली संकट से राहत मिलेगी, 1600 मेगावाट की अनपरा-ई परियोजना शुरू होगी - यूपी में बिजली की किल्लत

यूपी में बिजली संकट (Power crisis in UP) से राहत मिलेगी. बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी में 1600 मेगावाट की अनपरा-ई परियोजना (1600 MW Anpara-E Project in UP) शुरू होगी .

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 7:08 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 1600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने निगम की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव (1600 MW Anpara-E Project in UP) को अनुमोदित कर दिया है. इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा.

यूपी में बिजली की किल्लत (UP Power Crisis Issue) को दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन व राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने बताया कि इन इकाईयों के निर्माण में लगभग 18624 करोड़ रुपए खर्च होगा. इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लिमिटेड के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा. अभी तक अनपरा में अनपरा-अ, अनपरा-ब, अनपरा-द की कुल 2630 मेगावाट की इकाईयां उत्पादन निगम की हैं और अनपरा-स 1200 मेगावाट लेंको की परियोजना है. उन्होंने विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की जिसमें नयी तापीय परियोजनाओं ओबरा ‘सी’ (2×660 मेगावाट) और जवाहरपुर (2×660 मेगावाट) की प्रथम इकाई में चल रहे कोल फायरिंग ट्रायल से इकाईयों से नियमित रूप से बिजली उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए.

नयी तापीय परियोजना पनकी (1×660 मेगावाट) की इकाई के 18 नवंबर को सम्पन्न हुए ब्वायलर लाइटअप के बाद इकाई से गर्मी तक विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए. अगली गर्मी में प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के लिए निगम के अनपरा, पारीछा और ओबरा तापीय परियोजनाओं पर इकाईयों की चल रही और आगामी ओवरहॉलिंग को शेड्यूल के अनुसार जनवरी 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए.

अनपरा की बन्द चल रही इकाई संख्या चार (500 मेगावाट) में एलपी टरबाइन की समस्या को दूर करते हुये इसे जल्द भार पर लाये जाने के निर्देश दिए. निगम की इकाईयों को लम्बी अवधि में बन्द होने से बचाने के लिए क्रिटिकल स्पेयर्स खरीदने की बात कही. ताप विद्युत गृहों से उत्सर्जित राख को भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय के नियमों की अनुरूपता में उपयोग करने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

निगम में नयी भर्तियों के अन्तर्गत नये 43 लेखा लिपिक, चार मुख्य रसायनज्ञ, चार अपर निजी सचिव, आठ सहायक समीक्षा अधिकारियों और 30 कम्प्यूटर सहायकों को निर्गत किए गए नियुक्त पत्रों के सापेक्ष इन्हें निगम में ज्वाइन कराने के लिये जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निगम में नये 123 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू: लाखों श्रद्धालुओं पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए 1600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने निगम की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव (1600 MW Anpara-E Project in UP) को अनुमोदित कर दिया है. इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा.

यूपी में बिजली की किल्लत (UP Power Crisis Issue) को दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन व राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने बताया कि इन इकाईयों के निर्माण में लगभग 18624 करोड़ रुपए खर्च होगा. इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लिमिटेड के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा. अभी तक अनपरा में अनपरा-अ, अनपरा-ब, अनपरा-द की कुल 2630 मेगावाट की इकाईयां उत्पादन निगम की हैं और अनपरा-स 1200 मेगावाट लेंको की परियोजना है. उन्होंने विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की जिसमें नयी तापीय परियोजनाओं ओबरा ‘सी’ (2×660 मेगावाट) और जवाहरपुर (2×660 मेगावाट) की प्रथम इकाई में चल रहे कोल फायरिंग ट्रायल से इकाईयों से नियमित रूप से बिजली उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए.

नयी तापीय परियोजना पनकी (1×660 मेगावाट) की इकाई के 18 नवंबर को सम्पन्न हुए ब्वायलर लाइटअप के बाद इकाई से गर्मी तक विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए. अगली गर्मी में प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के लिए निगम के अनपरा, पारीछा और ओबरा तापीय परियोजनाओं पर इकाईयों की चल रही और आगामी ओवरहॉलिंग को शेड्यूल के अनुसार जनवरी 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए.

अनपरा की बन्द चल रही इकाई संख्या चार (500 मेगावाट) में एलपी टरबाइन की समस्या को दूर करते हुये इसे जल्द भार पर लाये जाने के निर्देश दिए. निगम की इकाईयों को लम्बी अवधि में बन्द होने से बचाने के लिए क्रिटिकल स्पेयर्स खरीदने की बात कही. ताप विद्युत गृहों से उत्सर्जित राख को भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय के नियमों की अनुरूपता में उपयोग करने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

निगम में नयी भर्तियों के अन्तर्गत नये 43 लेखा लिपिक, चार मुख्य रसायनज्ञ, चार अपर निजी सचिव, आठ सहायक समीक्षा अधिकारियों और 30 कम्प्यूटर सहायकों को निर्गत किए गए नियुक्त पत्रों के सापेक्ष इन्हें निगम में ज्वाइन कराने के लिये जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निगम में नये 123 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू: लाखों श्रद्धालुओं पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.