लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र स्थित बैढोना गांव में बुधवार को 16 वर्षीय किशोर ने करीब 5:00 बजे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. काकोरी पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या की आशंका
राजधानी लखनऊ में बीते दिनों सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं. लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम सभा मुजफ्फरनगर पलिया स्थित बैढोना गांव की है. 16 वर्षीय किशोर अंकित राजपूत पुत्र ने बुधवार करीब 5:00 बजे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक किशोर के परिजनों का कहना है कि अंकित ने सुसाइड नहीं किया है, वह ऐसा नहीं कर सकता. परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस ने बताया प्रेम-प्रसंग का मामला
काकोरी पुलिस ने गांव के आसपास के लोगों से बातचीत और छानबीन के बाद बताया कि किशोर का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग के बीच तनाव के चलते किशोर ने गुस्से में आकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बुधवार करीब 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि 16 वर्षीय किशोर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-प्रमेंद्र, काकोरी थाना प्रभारी