ETV Bharat / state

वेस्ट प्लास्टिक से बनेगी 1500 किलोमीटर की सड़कें, हर्बल वाटिका का होगा निर्माण - roads will be made of waste plastic

उत्तर प्रदेश सरकार मे अगले साल के वेस्ट प्लास्टिक से 1500 किलोमीटर की सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है. पीडब्ल्यूडी विभाग की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदार अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है. साथ ही प्रदेश में हर्बल वाटिक भी बनाई जाएंगी.

पीडब्ल्यूडी विभाग
पीडब्ल्यूडी विभाग
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:22 AM IST

लखनऊ: नए वर्ष में पीडब्ल्यूडी विभाग 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण वेस्ट प्लास्टिक से करेगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा है कि वर्ष 2021 में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए 1500 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण प्लास्टिक से किया जाए. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया कि वेस्ट प्लास्टिक के प्रयोग से 1500 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. नए वर्ष में हर्बल मार्ग व वाटिका का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

कम लागत में तैयार होंगी मजबूत सड़कें

पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार वेस्ट प्लास्टिक से सड़कों के निर्माण पर बल दे रहा है. नए वर्ष के लिए 1500 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वेस्ट प्लास्टिक से सड़कों के बनने से जहां एक ओर सड़कों की लागत में कमी आएगी, वहीं सड़कें मजबूत भी होंगी.

सभी जोन में लगेगी प्लास्टिक से दाने बनाने की मशीन

समीक्षा बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश जारी किया कि नए वर्ष में उत्तर प्रदेश के सभी जोन में प्लास्टिक से दाने बनाने वाली कंपनी की मदद से कारखाने का निर्माण किया जाएगा. इससे सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के दानों की पूर्ति की जा सकेगी. बता दें कि प्लास्टिक से सड़कों के निर्माण के लिए पहले प्लास्टिक से दाने बनाए जाते हैं. फिर दानों की मदद से सड़कों का निर्माण किया जाता है.

हर खंड में हर्बल मार्ग व हर्बल वाटिका का किया जाएगा निर्माण

केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नए वर्ष में बड़े पैमाने पर हर्बल मार्ग व हर्बल वाटिका का निर्माण किया जाए. सरकार की योजना के तहत सड़कों के किनारे हर्बल पेड़ लगाए जाएंगे. वहीं सड़कों के किनारे हर्बल वाटिका का निर्माण भी करना है. यहां पर उन पेड़ और पौधों को लगाना है, जो वातावरण को शुद्ध रखते हैं. साथ ही यह पौधे औषधि के तौर पर भी प्रयोग किए जाते हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देशित किया है कि हर खंड में हर्बल भार्गवा वाटिका का निर्माण किया जाए.

लखनऊ: नए वर्ष में पीडब्ल्यूडी विभाग 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण वेस्ट प्लास्टिक से करेगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा है कि वर्ष 2021 में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए 1500 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण प्लास्टिक से किया जाए. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया कि वेस्ट प्लास्टिक के प्रयोग से 1500 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. नए वर्ष में हर्बल मार्ग व वाटिका का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा.

कम लागत में तैयार होंगी मजबूत सड़कें

पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार वेस्ट प्लास्टिक से सड़कों के निर्माण पर बल दे रहा है. नए वर्ष के लिए 1500 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वेस्ट प्लास्टिक से सड़कों के बनने से जहां एक ओर सड़कों की लागत में कमी आएगी, वहीं सड़कें मजबूत भी होंगी.

सभी जोन में लगेगी प्लास्टिक से दाने बनाने की मशीन

समीक्षा बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश जारी किया कि नए वर्ष में उत्तर प्रदेश के सभी जोन में प्लास्टिक से दाने बनाने वाली कंपनी की मदद से कारखाने का निर्माण किया जाएगा. इससे सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के दानों की पूर्ति की जा सकेगी. बता दें कि प्लास्टिक से सड़कों के निर्माण के लिए पहले प्लास्टिक से दाने बनाए जाते हैं. फिर दानों की मदद से सड़कों का निर्माण किया जाता है.

हर खंड में हर्बल मार्ग व हर्बल वाटिका का किया जाएगा निर्माण

केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नए वर्ष में बड़े पैमाने पर हर्बल मार्ग व हर्बल वाटिका का निर्माण किया जाए. सरकार की योजना के तहत सड़कों के किनारे हर्बल पेड़ लगाए जाएंगे. वहीं सड़कों के किनारे हर्बल वाटिका का निर्माण भी करना है. यहां पर उन पेड़ और पौधों को लगाना है, जो वातावरण को शुद्ध रखते हैं. साथ ही यह पौधे औषधि के तौर पर भी प्रयोग किए जाते हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देशित किया है कि हर खंड में हर्बल भार्गवा वाटिका का निर्माण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.