लखनऊ : राजधानी के चार शिक्षकों को एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया. शनिवार को लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान के ऑडिटोरियम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों को एड्लीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिनमें चार शिक्षक राजधानी लखनऊ के शामिल हैं. एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होने वाले राजधानी के शिक्षकों में गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सलौली के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय उजरियांव जोन-दो गोमतीनगर की सरिता शर्मा, कंपोजिट विद्यालय सरोसा-भरोसा काकोरी की महिमा सक्सेना तथा स्कूटर्स इंडिया सरोजनी नगर की सुरभि शर्मा का नाम शामिल है.
समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों ने अपने छोटे-छोटे नवाचारों से स्कूलों में बड़े बदलाव किए हैं. जिसके चलते छात्र संख्या बढ़ाने से लेकर सुविधाओं व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में विकास हुआ है. प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कवायद कर रही है. इसमें स्कूलों के शिक्षकों ने भी काफी प्रयास व्यक्तिगत रूप से किए हैं. इसमें प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से कुल 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है.
ज्ञात हो की प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभाग की ओर से कई तरह के प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से ऐसे शिक्षकों का चुनाव किया जो अपने स्तर से अपने विद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों को कुछ नया सिखाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इन्हें देखकर प्रदेश के दूसरे स्कूलों के शिक्षकों में भी कुछ नया करने का जज्बा पैदा हो सके.