लखनऊ: पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी ईस्ट चारू निगम के निर्देशन में काम कर रहे पीजीआई इंस्पेक्टर केके मिश्रा को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15 हजार के इनामी ईश्वर कांत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लोगों के साथ शातिराना तरीके से संपत्ति को अपने नाम कराने का आरोप है.
संपत्ति धोखाधड़ी का आरोप
राजधानी की पीजीआई पुलिस ने 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस को वांछित अभियुक्त की काफी समय से तलाश थी. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त ईश्वर कांत सिंह जो लखनऊ का वांछित अपराधी है, जिसके ऊपर लखनऊ के अन्य थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्त ईश्वर कांत पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी संपत्ति को बेचने और अपने नाम करा लेने जैसे विभिन्न अपराध हैं. ईश्वर कांत को पुलिस काफी समय से खोज कर रही थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 15 हजार के इनामी को आपके थाना क्षेत्र कल्ली पश्चिम के पास देखा है और वह वहां पर मौजूद है. इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए ठिकाने पर तुरंत छापा मारा. पुलिस ने 15 हजार का इनामी ईश्वर कांत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया.