पंजाब: खन्ना से यूपी लौट रहे प्रवासी मजदूरों का टैम्पो पलट गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा डाहरू गांव के जरनाली रोड के पास हुआ. हादसे में घायल लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. टैम्पो में सवार होकर 16-17 लोग होशियारपुर जा रहे था. इसमें 5 बच्चे, 6 महिलाएं और 10 पुरुष सवार थे.
हादसे में प्रवासी मजदूर घायल
टैम्पो सुबह करीब 10 बजे डेहरू पुल के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद टैम्पो पलट गया, उसमें बैठे सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. मौके पर मौजूद राहगीरों ने अपने वाहन से घायलों को खन्ना सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहां दो श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.